Flipkart Big Diwali Sale On 5g Mobiles

फ्लिपकार्ट दीवाली सेल (Flipkart Big Diwali Sale On 5g Mobiles) मिल रहा है बड़े फ़ोन पर भारी डिस्काउंट

दिवाली के नजदीक आते ही सारी ईकॉमर्स कम्पनियाँ भारी डिस्काउंट के साथ अपने ग्राहकों का ध्यान अपनी और खींचने का प्रयास करती है और बड़े बड़े डील्स के साथ नए नए ऑफर देती है तो जानते है इलेक्ट्रॉनिक सामान पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

फ्लिपकार्ट पर (Big Diwali Sale) फिर से शुरू हो चुकी है यह सेल नवंबर 3 तक चलेगी
जिसमें आप एप्पल के मोबाइल से लेकर सैमसंग ,पोको और भी इलेक्ट्रॉनिक सामान कम दाम पर खरीद पाओगे।

iPhone 12 Now Available At Flipkart For Rs. 49,999

आई फ़ोन 12 बेहद सस्ते दामों पर मिल रहा है जैसा पिछले सेल मैं मिला था अगर आपने पहले मिस कर दिया है तो इस मर मौका हाथ से न जाने दें जानते है कैसे मिलेगा iphone 12 सस्ते दामों पर ,वैसे आप फ्लिपकार्ट पर देखेगा तो उसका वास्तविक रेट बिना डिस्काउंट के 53999 रुपए दिखता है लेकिन आपको दाम कम में लेने के लिए पहले अपना पुराना एप्पल का फ़ोन एक्सचेंज मैं देना होगा जिसपर Rs 14,900 की छूट मिलेगी और अगर आप sbi डेबिट, क्रेडिट कार्ड या yono app से पेमेंट करेंगे तो आपको तुरंत 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा और आपको यह मोबाइल कम दाम पर मिल जायेगा।

iPhone 12 Specification

  • 64 GB ROM
  • 6.1 inch Super Retina XDR Display
  • 12MP + 12MP rear cameras
  • 64GB ROM
  • IP68 water resistance
  • 4K Dolby Vision HDR Recording

Samsung Galaxy F42 5G पर भारी डिस्काउंट

सैमसंग का ये फ़ोन जो की 5g टेक्नोलॉजी पर कम करता है और दमदार MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर और 6 gb के साथ मिल रहा है साथ ही इसपर 14,950 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा।इसके अलावा ग्राहकों को SBI बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा।

Samsung Galaxy F42 5G Specification

  • 6 GB RAM | 128 GB ROM | Expandable Upto 1 TB
  • 16.76 cm (6.6 inch) Full HD+ Display
  • 64MP + 5MP + 2MP | 8MP Front Camera
  • 5000 mAh Lithium-ion Battery
  • MediaTek Dimensity 700 Processor

POCO M2 Pro

Xiaomi का यह मोबाइल जो की बहुत दमदार फीचर्स के साथ मार्किट में आया है आपको सस्ते दाम पर मिल सकता है फ्लिपकार्ट पर यह आपको 14,499 रुपये मात्र में मिल जायेगा जानते है स्पेसिफिकेशन के बारे में।

POCO M2 Pro Specification

  • 6 GB RAM | 64 GB ROM | Expandable Upto 512 GB
  • 16.94 cm (6.67 inch) Full HD+ Display
  • 48MP + 8MP + 5MP + 2MP | 16MP Front Camera
  • 5000 mAh Lithium-ion Polymer Battery
  • Qualcomm Snapdragon 720G Processor

Realme 8s 5g

Realme का ये 5Gफ़ोन ३००० प्रति माह की EMI पर पर आप आसानी से ले सकते है जिसकी कीमत ₹17,999 है और इसपर भी sbi कार्ड से १०प्रतिशत की छूट और 14950 तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।

Realme 8s 5g Specificataion

  • 6 GB RAM | 128 GB ROM | Expandable Upto 1 TB
  • 16.51 cm (6.5 inch) Full HD+ Display
  • 64MP + 2MP + 2MP | 16MP Front Camera
  • 5000 mAh Battery
  • MediaTek Dimensity 810 5G Processor
  • 33 W Charger

MOTOROLA Edge 20 Fusion

MOTOROLA के इस मोबाइल पर भी आपको वही सब डिस्काउंट मिलेंगे जैसे sbi का १०% डिस्काउंट और 14950 तक का एक्सचेंज ऑफर। इसकी कीमत अभी के समय ₹21,999 है। ये भी 5g पर कम करता है।

Motorola edge 20 Specification

  • 8 GB RAM | 128 GB ROM
  • 16.94 cm (6.67 inch) Full HD+ Display
  • 108MP + 8MP + 2MP | 32MP Front Camera
  • 5000 mAh Battery
  • MediaTek Dimensity 800U Processor
  • 90Hz Refresh Rate AMOLED Display
  • 13 5G Bands

Check Also

Mobile Banking Kya Hai

Mobile Banking Kya Hai

मोबाइल बैंकिंग के आने से वित्त (फाइनेंस ) की दुनिया को नया आकार दिया गया …

Leave a Reply