How to Open Account in Post Office Hindi :-दोस्तों आज लोग बैंक से ज्यादा Post Office में अपना खाता यानी Account Open कर रहे है और इसकी एक वजह ये भी है कि post ऑफिस में अकाउंट खुलवाने पर आपको कई तरह के लाभ/बेनिफिट दिए जा रहे है I इसलिए अगर आप भी post ऑफिस में खाता खुलवाना चाहते है तो नीचे दी गयी जानकारी आपके लिए मददगार साबित होगी I
खाता खुलवाने की जानकारी के साथ साथ आपको इस लेख में इससे जुड़े कई तरह के फायदों के बारे में भी पता चलेगा I तो आइये जानते है How to Open Account in Post Office Hindi और जो post ऑफिस है और जो इंडिया post पेमेंट वाला बैंक है इन दोनों में क्या अंतर है, ATM आपको कहाँ से मिलेगा इस तरह की जानकारी भी आपको नीचे पढने को मिलने वाली है
डाकघर बचत योजनाएं
आप अपना पैसा डाकघर के विभिन्न विभिन्न योजना में लगा सकते है और भारत सरकार की योजनाओं का फायदा उठा सकते है तो जाते है कौन सी योजायें पोस्ट ऑफिस प्रदान करती है।
डाकघर बचत खाता (सेविंग अकाउंट )
इसमें आप एकल और सयुक्त दोनों तरीके से अकाउंट खोल सकते है और मात्रा 500 रुपए में यह खता खुल जाता है। जिसपर व्याज दर 4 प्रतिशत के तौर पर दी जाती है।
5-वर्षीय डाकघर आवर्ती जमा खाता (आरडी)
अन्य बैंकों की तरह यहाँ पर भी RD खोली जाती है जिसमें 5.8% प्रति वर्ष (त्रैमासिक चक्रवृद्धि ) ब्याज मिलता है ,RD खोलने के लिए आप 100 रुपए से भी शुरुआत कर सकते है और अधिकतम चाहे जितना भी आप निवेश कर सकते है।
पोस्ट ऑफिस सावधि खाता (टीडी)
पोस्ट ऑफिस में आप TD भी खुलवा सकते है ,जिसमें व्याज वार्षिक ब्याज तिमाही आधार पर देय होगी और आप इसमें न्यूनतम रु. 1000/ – या रु. 100 / – के गुणकों में कोई राशि निवेश कर सकते है। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।
डाकघर मासिक आय योजना खाता (एम आई एस)
पोस्ट ऑफिस की MIS में दिनांक 01.10.2022 के आधार पर 6 .7% प्रतिवर्ष देय मासिक व्याज मिलता है ,और एकल खाते में अधिकतम निवेश सीमा रु. 4.5 लाख और संयुक्त खाते में रु. 9 लाख है
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एस सी एस एस)
SCSS में आपको 7.6% वार्षिक जो पहली बार जमा करने की तिथि से 31 मार्च / 30 सितम्बर / 31 दिसंबर को देय और उसके बाद ब्याज 31 मार्च, 30 जून, 30 सितंबर और 31 दिसंबर को देय होगा। पोस्ट ऑफिस की इस योजना में आप पैसा रु.1000/- की गुणक में एक ही जमा करा सकते है और जमा करने की अधिकतम राशि 15 लाख ही होगी।
15 वर्षीय सार्वजनिक भविष्य निधि खाता (पीपीएफ)
यहाँ अन्य बैंकों की तरह PPF अकाउंट खुला सकते है जिसकी अवधि 15 वर्ष की होगी और दिनांक 01.04.2020 से ब्याज दर 7.1% वार्षिक (चक्रवृद्धि वार्षिक) होगी। इसमें निवेश एक वित्तीय वर्ष में न्युनत्तम राशि रु. 500/- व अधिकत्तम राशि 1,50,000/-ही होगा।
सुकन्या समृद्धि खाता
सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के लिए पोस्ट ऑफिस में अकाउंट होना बहुत जरूरी है ,इसमें आपको रिटर्न ब्याज दर 7.6% वार्षिक (01-04-2020 से) गणना वार्षिक आधार पर,चक्रवृद्धि वार्षिक मिलेगा। न्यूनतम रु. 25 0 / -और अधिकतम रु. 1,50,000 / का निवेश संभव है।
सुकन्या समृद्धि खाता के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें –सुकन्या समृद्धि योजना
राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (एन एस सी)
NSC योजना में जिसमें 5 वर्षीय राष्ट्रीय बचत पत्र ( VIII संस्करण) के आधार पर दिनांक 01.04.2020 से ब्याज दर निम्न प्रकार से है :-
- 6.8% चक्रवृद्धि दर जो परिपक्वता पर देय है।
- 5 वर्ष में रु.1000/- बढ़्कर 1389.49 हो जाते है । न्यूनतम निवेश 1000 रुपए और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है।
किसान विकास पत्र (KVP )
KVP में आप 1000 रुपए से निवेश कर सकते है और अधिकतम कोई सीमा नहीं होगी आप जीतन चाहे निवेश राशि लगा सकते है। जिसमें आपको चक्रवृद्धि वार्षिक व्याज मिलेगा जिसकी दर 01.10.2022 से ब्याज दर निम्न प्रकार से है:-
- 7.0% चक्रवृद्धि वार्षिक
- निवेश की गई राशि 123 माह में दुगनी । (10 वर्ष एवं 3 माह)
Read More –Postal Life Insurance Information in Hindi
भारत सरकार की अन्य योजनाएं जिनका आपको फायदा उठाना चाहिए –
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
- Green Ration Card Yojana Hindi
- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
पोस्टऑफिस में खाता कैसे खोले? How to Open Account in Post Office Hindi
अगर आप post ऑफिस में खाता खुलवाना चाहते है तो सबसे पहले नजदीकी post ऑफिस जाए I वहां पर आपको एक फॉर्म दिया जायेगा और साथ ही आपको उसके साथ एक KYC का फॉर्म भी दिया जायेगा I इन दोनों में आपको अपना नाम, पता, आधार कार्ड नम्बर, पैन कार्ड नम्बर आदि जैसी पूछी गयी जानकारियाँ भरनी होगी I
Post Office में अकाउंट खोलने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म
आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए आपको निचे दिए गए लिंक पर जाना होगा वहां से आप PDF डाउनलोड करके उसे प्रिंट कर सकते है। उसे सही से भरने के बाद पोस्ट ऑफिस में जमा कराएं
Click Here for download post Office account Form to Open Account in Post Office Hindi
अगर आप अपना सिंगल खाता खुलवा रहे है तो एक फोटो और अगर डबल तो आपको फॉर्म में 2 फोटो लगा देनी है. अगर आप फॉर्म खुद नही भर पाते है तो आप post ऑफिस में किसी भी कर्मचारी से फॉर्म भरवा सकते है I इसी फॉर्म में आपको सभी सुविधाएं भी देखने को मिल जाएगी जैसे MIS/SCSS/PPFSSA/KVP/ नेट बैंकिग जैसे बहुत सारे ऑप्शन मिलते है I आपको इसमें से जो भी सुविधा चाहिए आप उसे ले सकते है I
इनमे से आप नेटबैंकिंग ले लीजिये, फोन बेंकिंग ले लीजिये, ATM कार्ड भी आप यहाँ से अप्लाई कर सकते है I अपने फॉर्म को भरने के बाद आप काउन्टर में जाकर सबमिट करवा दीजिये I अकाउंट खुलवाने के लिए आपको 500 रूपये जमा करवाना होगा I
अकाउंट कौन खोल सकता है ?
एक सिंगल पर्सन अकाउंट खुलवा सकता है, या फिर 2 लोग मिलकर भी अकाउंट खोल सकते है I
- 10 साल की उम्र से उपर का कोई भी बच्चा या नौजवान अकाउंट खोल सकता है. लेकिन बच्चो के अकाउंट उनके गार्डियन के बिहाफ पर ही खोला जायेगा I लेकिन जब वो बच्चा बड़ा हो जाता है तो वह अपने अकाउंट को खुद सम्भाल सकता है I
- अकाउंट केवल केश देकर ही खोला जायेगा इसमें कम से कम आपको 500 रूपये बैलेंस रखना होगा I लेकिन अगर आप इसमें 100 रूपये भी मेंटेन करके रखते है तब भी आपको कोई चार्ज नही देना पड़ेगा I आपको इसमें चेक और ATM दोनों तरह की फेसिलिटी दी जाएगी I
पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने के लिए दस्तावेज़
खाता खुलवाने के लिए आपके पास 2 तरह के दस्तावेजों का होना आवश्यक है I पहला है ID प्रूफ और दुसरा है Address प्रूफ
ID प्रूफ जैसे कि
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- राशन कार्ड
- वोटर ID कार्ड
- ID कार्ड from Govt
- 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
Address Proof
- आधार कार्ड
- बिजली का बिल
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- राशनकार्ड
- वोटर ID कार्ड
- बैंक/PO पासबुक
पोस्ट ऑफिस में खता खुलवाने के फायदे
आपका जिस तरह का बैंक में सेविंग अकाउंट होता है वैसा आप post ऑफिस में भी ओपन कर सकते है I शायद आपको ये नही पता होगा कि post ऑफिस के अंदर अलग अलग स्कीम चलाई जाती है और उनका फायदा आप चाहो तो बैंक से भी ले सकते है I लेकिन यहाँ post ऑफिस का फायदा ये होता है कि यहाँ पर बैंक के मुकाबले आपको भीड़ देखने को नही मिलती है
और आपका काम भी आसानी से हो जायेगा I सबसे बड़ी बात तो ये है अगर आप किसी भी स्कीम के अंदर अपना पैसा इन्वेस्ट करते है जोकि post ऑफिस के अंदर चलाई गयी स्कीम हो, तो उस पैसे पर आपको जो सिक्योरिटी होगी वो बैंक के मुकाबले आपको ज्यादा मिलेगी I
- इसमें आपको 4% इंटरेस्ट रेट मिलेगा जोकि साल में एक बार 31 मार्च को जमा हो जायेगा I जबकि अन्य बैंको में इंटरेस्ट रेट 3% तक ही मिलता है I
- post ऑफिस में खाता खुलवाने पर आपको नोमिनेशन जैसी सुविधा भी मिलेगी I इसमें पहली बार जब आप नोमिनेशन करवाएंगे तो उसका कोई चार्ज आपको नही देना पड़ेगा I
- यदि आप माइनर अकाउंट ओपन करते है तो भी खोल सकते है और अगर बच्चा 10 साल से बड़ा है तो वह खुद अपने अकाउंट को ओपरेट कर सकता है I
- इसका एक सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपको किसी भी post ऑफिस से पैसे निकालने की सुविधा मिलेगी I भारत के किसी भी post ऑफिस से हर दिन आप 50,000 का लेंन देंन कर सकते है जिसके लिए किसी तरह का चार्ज आपसे नही लिया जायेगा I
- अगर आपका अकाउंट साइलेंट हो गया है तो आप इसे फिर से रेगुलर करवा सकते है, क्योंकि उसको रिवाइवल करना एकदम फ्री है I
सुविधाएं
- बैंक की तरह यहाँ भी आपको ATM फेसिलिटी मिलेगी I इसमें आप एक दिन में 25,000 रूपये तक की राशि निकाल सकते है I
- चेक बुक भी आपको दी जाएगी जिसको आप चाहे तो बैंक के अंदर भी इसे डिपोजिट कर सकते है I
- इसमें आपको नेट बैंकिंग की सुविधा मिलेगी और इंडिया post की app से आप मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल भी कर सकते है I
- आधार कार्ड की सिटिंग करवाकर गवर्मेंट से मिलने वाली DBT को भी पा सकते है I
- post ऑफिस के बचत खाते से पेंशन के लिए भी आवेदन किया जा सकता है और APYP ले सकते है I
- POSB अकाउंट पर PM सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठा सकते है जिसके तहत साल के 12 रूपये आपके खाते से कट हो जायेंगे और आपको 2 लाख का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर दिया जायेगा I
- यदि आप 50 साल से कम उम्र वाले है तो प्रधानमन्त्री जीवन ज्योति बीमा योजना का फायदा भी उठा पाएंगे, इस योजना के तहत साल के आपके खाते से 330 रूपये काटे जायेंगे और 2 लाख का इंश्योरेंस आपको नॉर्मल मौत होने पर भी दिया जायेगा I
- अटल पेंशन योजना (APY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधान मंत्री जीवन जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) का फायदा भी लिया जा सकता है.
- DSSSB Teacher Recruitment 2024
- DSSSB Non Teaching Recruitment 2024
- IGNOU भर्ती 2023 -IGNOU Recruitment 2023
- Happy Constitution Day 2023-तारीख , इतिहास, महत्व
- DSSSB Non Teaching Recruitment 2023 in Hindi
- सबसे बड़े क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज,“Binance” चांगपेंग झाओ के पद छोड़ने के बाद अब क्या होगा क्रिप्टो एक्सचेंज का ?