Thursday , November 21 2024

OTT Full Form in Hindi-Kya Hai OTT Platform

ओटीटी प्लेटफार्म-आजकल के दौर में हम सभी इंटरनेट के आदि हो गए है। हम अपने सभी प्रकार के काम चाहे व् छोटा हो या बड़ा इंटरनेट की सहायता से आसानी से कर लेते है। पढ़ाई , ऑफिसेस का काम , एंटरटेनमेंट आदि सभी कुछ हम इंटरनेट की सहायता से आसानी से कर लेते है।

पहले के समय में एंटरटेनमेंट के लिए हमे टीवी पर निर्भर रहना पड़ता था , लेकिन आज के समय में हम मोबाइल और इंटरनेट की सहायता से आसानी से अपने मन पसंद शो देख सकते है।

वर्तमान समय में इंटरनेट पर विभिन्न प्रकार के टीवी शो , फिल्मे , वेब सीरीज आदि उपलब्ध है जिन्हे हम ओटीटी प्लेटफार्म की सहायता से देख सकते है।

क्या है ओटीटी प्लेटफार्म  (What is OTT Platform)

ओटीटी प्लेटफार्म का अर्थ होता है ओवर दी टॉप प्लेटफार्म। ओटीटी एक ऐसा प्लेटफार्म है जो इंटरनेट की सहायता से एंटरटेनमेंट कंटेंट प्रेजेंट करता है। ओटीटी प्लेटफार्म एक प्रकार के ऍप होते है जो की अलग अलग कंपनी द्वारा बनाये और मैनेज किये जाते है।  यह ऍप आसानी से प्लेस्टोर पर उपलब्ध होते है।

सामान्य सा शुल्क देकर किसी भी ओटीटी प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन आसानी से लिया जा सकता है और मूवी , सीरियल , वेब्सीरीज देखी जा सकती है। वर्तमान समय में ओटीटी का इस्तेमाल वीडियो ऑन डिमांड , ऑडियो स्ट्रीमिंग , वौइस् आई पी कॉल , , मैसेज आदि के लिए किया जाता है।

ओटीटी प्लेटफार्म की सर्विसेज  (OTT Platform Services)

ओटीटी प्लेटफार्म की सर्विसेज मुख्य रूप से तीन प्रकार की है –

  1. ट्रांसक्शनल वीडियो ऑन डिमांड

ओटीटी प्लेटफार्म की इस सुविधा के अनुसार ग्राहक अपनी सुविधा अनुसार कोई भी फिल्म या शो किराये पर लेकर या खरीद कर देख सकते है।

  • सब्सक्रिप्शन वीडियो ऑन डिमांड

सब्सक्रिप्शन वीडियो ऑन डिमांड में ग्राहक अपनी सुविधा अपनी किसी भी ओटीटी प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन लेकर उसपर उपलब्ध कंटेंट देख सकता है।

  • एडवरटाइजिंग वीडियो ऑन डिमांड

इस ओटीटी सर्विसेज में ग्राहक को मुफ्त में कंटेंट देखने के लिए मिलता है लेकिन इसके साथ उन्हें विज्ञापन भी देखना पड़ता है।

ओटीटी प्लेटफार्म के फायदे  (Benefits of OTT Platform)

  • पहले के समय में लोगो को अपने पसंदीदा टीवी शो या फिल्में देखने के लिए केवल कनेक्शन या डीटीएच कनेक्शन लेना पड़ता था वही अब इन सबकी आवश्यकता नहीं है इंटरनेट की सहायता से आराम से अपने पसंदीदा शो व् फिल्में देखी जा सकती है।
  • ओटीटी प्लेटफार्म पर कोई कंटेंट आप कभी भी देख सकते है इसके लिए आपको एक फिक्स समय का इंतज़ार नहीं करना होगा।
  • ओटीटी प्लेटफार्म पर जो भो कंटेंट दिखाया जाता है वो पूरी तरह से से ओरिजिनल होता है। इसके अतिरिक्त अन्य माध्यम पर दिखाया जाने वाले कंटेंट ओरिजिनल नहीं होता है।
  • ओटीटी प्लेटफार्म की लिस्ट मे कई सारे ऐसे भी ओटीटी चैनल है जो की अपना कंटेंट खुद बनाकर डालते है जैसे की अमेज़न प्राइम वीडियोस और नेटफ्लिक्स।
  • ओटीटी प्लेटफार्म लोगो की सहूलियत के लिए है अब कोई भी व्यक्ति कही भी , किसी भी समय कोई भी फिल्म या शो देख सकता है।

भारत के प्रसिद्ध ओटीटी प्लेटफार्म  (Famous OTT Platform of India)

वूट  (Voot )

वूट भारत का फेमस ओटीटी प्लेटफार्म है।  इस प्लेटफार्म पर कलर चैनल के शो को अधिक हाईलाइट किया जाता है। यह ओटीटी प्लेटफार्म वायकोम 18 डिजिटल मीडिया का एक हिस्सा है।

ऑल्ट बालाजी (ALT Balaji )

ऑल्ट बालाजी एक प्रसिद्ध ओटीटी प्लेटफार्म है।  यह प्लेटफार्म एडल्ट वेब्सीरीज के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है। इस प्लेटफार्म पर अनेक भारतीय भाषाओं में कंटेंट उपलब्ध है। जिससे की देखने वालो को कोई परेशानी न हो।

बिगफ्लिक्स ( BigFlix )

बिगफ्लिक्स एक मूवी आधारित ओटीटी प्लेटफार्म है। यह ओटीटी प्लेटफार्म बहुत ही कम लागत में लोगो को मनोरंजन प्रदान करता है।

अमेज़न प्राइम वीडियो ( Amazon Prime Videos )

अमेज़न प्राइम वीडियो भारत का एक बहुत ही पॉपुलर ओटीटी प्लेटफार्म है। यह ओटीटी प्लेटफार्म भारत सहित अन्य 16  देशों में भी उपलब्ध है। इस के अतिरिक्त इस प्लेटफार्म पर 16 भारतीय भाषाओं में कंटेंट उपलब्ध है।

सोनी लिव ( Sony Liv )

सोनी लिव 2013 में शुरू हुआ ओटीटी प्लेटफार्म है।  वर्तमान समय में यह प्लेटफार्म काफी लोकप्रिय हो रहा है। यह प्लेटफार्म सोनी चैनल पर दिखाए जाने वाले शोज को अधिक हाईलाइट करता है।

जी फाइव (ZEE 5 )

जी फाइव जी  चैनल पर आधारित ओटीटी प्लेटफार्म है और इस प्लेटफार्म पर जी चैनल के शो को अधिक हाईलाइट किया जाता है। इस प्लेटफार्म पर भारतीय भाषाओं के साथ साथ अनेक विदेशी भाषाओं में भो कंटेंट उपलब्ध है।



हॉटस्टार (Hotstar )

हॉटस्टार भारत का पॉपुलर ओटीटी प्लेटफार्म है।  इस ओटीटी प्लेटफार्म की पॉपुलैरिटी भारत में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हॉटस्टार एक मात्र ऐसा ओटीटी प्लेटफार्म है जो की दुनिया भर के बेहतरीन शो , मूवी , लाइव स्पोर्ट्स आदि को दिखाता है।

नेटफ्लिक्स ( Netflix )

नेटफ्लिक्स वर्तमान समय में ओटीटी प्लेटफार्म की लिस्ट में सबसे ऊपर है।  यह प्लेटफार्म अच्छी क्वालिटी में ओरिजिनल कंटेंट दिखाने के लिए अधिक प्रसिद्ध है।

ओटीटी प्लेटफार्म की कीमत (OTT Platform Prices)

प्रत्येक ओटीटी प्लेटफार्म अलग अलग कीमत पर अपना सब्सक्रिप्शन देता है। यह सब्सक्रिप्शन आप अपनी सुविधा अनुसार वार्षिक और मासिक रूप में ले सकते है। जैसे की

OTT PLATFORM MONTHLY SUBSCRIPTIONYEARLY SUBSCRIPTION
Voot99 RS499 RS
ALT Balaji100 RS300 RS
BigFlix200 RS600 RS
Amazon Prime129 RS999 RS
Sony Live299 RS499 RS
Zee 599 RS499 RS
Netflix199 RS799 RS
Hotstar299 RS   999 RS

ओटीटी के उपयोग के लिए आवश्यक चीज़े (Things required for OTT uses)

ओटीटी प्लेटफार्म का उपयोग करना बेहद आसान है।  कोई भी व्यक्ति आसानी से इन प्लेटफार्म का उपयोग कर  सकता है। ओटीटी प्लेटफार्म का उपयोग करने के लिए कुछ आवश्यक चीज़े होती है जैसे की –

  • कोई भी एक डिवाइस जैसे की कंप्यूटर , लैपटॉप , टीवी या मोबाइल।
  • अच्छी स्पीड का इंटरनेट कनेक्शन , जिसका इस्तेमाल किया जा सके।
  • जो भी ओटीटी प्लेटफार्म उपयोग करना है उसका ऍप या लिंक।
  • ओटीटी प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन जिससे की आसानी से आप अपनी पसंद का कंटेंट देख सके।

 ओटीटी प्लेटफार्म वर्तमान समय में एंटरटेमेंट की पहली पसंद बने हुए है। आज के समय में अधिक से अधिक लोग इस प्लेटफार्म का उपयोग कर रहे है।


Latest Posts


Check Also

20 SRK Best IMDb Rated Movies Hindi

20 SRK Best IMDb Rated Movies Hindi

शाहरुख खान भारत के सबसे प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक हैं और पूरी दुनिया में …

Leave a Reply