Thursday , November 21 2024

Agneepath Scheme Details in Hindi-चार साल बाद क्या होगा इन अग्निवीरों का ?

सरकार ने अब पुरानी सैन्य भर्तियों की प्रणाली में कुछ नए बदलाब किये है ,जिसमें थलसेना, नौसेना और वायुसेना में सैनिकों की भर्ती संबंधी ‘अग्निपथ’ योजना की 15 जून 2022 मंगलवार को घोषणा की थी,जिसके तहत चुने गए नए युवा नौकरी में 4 साल रहेंगे और इसके बाद उनके प्रदर्शन के आधार पर केबल 25% सैनिकों को ही आगे पूरी नौकरी करने का मौका मिलेगा। और जानते है Agneepath Scheme Details in Hindi

Agneepath scheme के तहत भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना में 46,000 कर्मियों की भर्ती होनी है ,सरकार की इस योजना की मंजूरी केंद्रीय कैबिनेट से लेकर तीनों सेना प्रमुख तक ने दी है लेकिन विपक्ष और कुछ सेना डिफेंस एक्सपर्ट भी इस योजना से खुश नहीं हैं कई स्थानों पर इस योजना का छात्र विदोध कर रहे है।

क्या रद्द होंगी पुरानी भर्तियां ?

भारत सरकार ने पुरानी भर्तियों को रद्द कर दिया है और आगे से जो भी भर्तियां होंगी वो अग्निपथ स्कीम के तहत ही होंगी,गुरुवार 16 जून के बाद नियुक्तियों को अंजाम दिया जाएग।

Agneepath Scheme की चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया निम्नलिखित रूप से होगी

  • पहले लिखित परीक्षा
  • उसके बाद ग्राउंड टेस्ट
  • ट्रेनिंग के छह महीने बाद युवाओं को सेना में लिया जायेगा
  • फिर 25 फीसदी अग्निवीरों का सेना में नियमित सेवाओं के लिए चयन किया जाएगा।
  • उसके लिए इन्हें एक और भर्ती प्रक्रिया से गुजरना होगा।

पुरानी चयन प्रक्रिया में पहले युवाओं का ग्राउंड टेस्ट होता था।अग्निपथ स्कीम में आयु सीमा साढ़े 17 से 21 साल निर्धारित की गई है। इन युवा चयन किये गए अग्निवीर को चीन, पाकिस्तान और अन्य बॉर्डर पर भी नौकरी करनी पड़ेगी।इसमें 10वीं ,12वीं कक्षा और आईटीआई और तकनीकी संस्थाओं से प्रशिक्षण प्राप्त युवक और युवतियां भाग ले सकेंगे।

अग्निपथ योजना के मुख्य लाभ

  • यह योजना भारतीय नागरिकों को सेना में काम समय मतलब चार साल सेवा करने का विकल्प देती है। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर भारतीय सेना में स्थायी पद दिया जाता है।
  • 4 साल बाद सेवा देने वालों को सीएपीएफ भर्ती लाभ
  • युवाओं को उनके सपनों को साकार करने में मदद मिल सकती है।
  • तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट रहेगा ।
  • 30-40 हजार मासिक वेतन
  • पहले साल 30 हजार, दूसरे साल 33 हजार, तीसरे साल 36500 और चौथे साल में 40 हजार मासिक वेतन दिया जाएगा
  • सेवा निधि पर 18.2 बैंक लोन का भी विकल्प

देखना ये होगा की भविष्य में ये कितनी लाभदायक और हानिकारक होगी।

Related topics:-

Indian Army’s Agneepath Yojna Scheme 2022-23 Official website

Click here

Check Also

Eassy International Day of Yoga in Hindi 2023

Eassy International Day of Yoga in Hindi 2023

अंतराष्ट्रीय योग दिवस 2023 ( International Yoga Day 2023 )– आज  कल  की भागदौड़ वाली …

Leave a Reply