Thursday , November 21 2024

Best 5 Mutual Fund Apps 2023 in India Hindi

Best 5 mutual fund apps 2022 in India Hindi

आज के समय में हर कोई शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहता है लेकिन शेयर बाजार की नॉलेज ना होने की वजह से वह डायरेक्ट शेयर बाजार में निवेश नहीं कर पाता है लेकिन म्यूच्यूअल फंड के माध्यम से हर कोई आसानी से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकता है”

और म्यूचुअल फंड में आप अपना पैसा एक फंड मैनेजर को देकर आसानी से शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं और लाभ प्राप्त कर सकते हैं
अगर आप Mutual Fund के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आर्टिकल को आप पढ़ सकते हैं और आसान शब्दों में यह जान सकते हैं कि Mutual Fund कैसे काम करता है

Also Read:-

Mutual Fund क्या है,और निवेश कैसे कर सकते हैं ?

SIP and Lump sum Mutual Funds

सबसे बड़ा प्रश्न है आता है कि हमें किस एप्लीकेशन के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहिए जहां पर हमको आसानी से हर प्रकार का म्यूचुअल फंड मिल जाए और निवेश भी आसान हो और कोई भी हिडेन चार्ज ना हो।

आज के समय में बाजार में बहुत सारे म्यूचुअल फंड के ऐप हैं जिनके जरिए आप आसानी से सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP कर सकते हैं यह आपको आपके फाइनेंसियल गोल के साथ-साथ टैक्स को भी सेविंग कर सकते है, यह ऐप आपको आसान तरीके से म्यूचुअल फंड में निवेश करवाना बताते हैं और आप इन ऐप के जरिए अपने फंड को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं की कितना प्रतिशत फंड किस फील्ड में निवेश किया गया है।

इन ऐप की सहायता से आप अपने पोर्टफोलियो को आसानी से मैनेज कर पाएंगे और म्यूचुअल फंड को खरीदने और बेचने का भी काम कर सकेंगे आज हम आपके लिए “Best 5 mutual fund apps 2022 in India” लेकर आए हैं इनके जरिए आप आसानी से म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं तो जानते हैं इनके बारे में।

Zerodha Coin App – Best Mutual Fund App in India

यह ऐप एक सरल साधारण एप्लीकेशन है जिससे आप म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं इसके लिए आपको Zerodha का अकाउंट होने चाहिए, इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप आसानी से एसआईपी कर पाएंगे और अपने पोर्टफोलियो को मैनेज कर पाएंगे। इसमें आप आसानी से 3000 से अधिक कमीशन फ्री डायरेक्ट म्युचुअल फंडों को सर्च कर पाएंगे जिनको 34 असेट मैनेजमेंट कंपनियां मैनेज करती हैं.

और आप किस एप से डिमैट अकाउंट भी आसानी से खोल सकते हैं और शेयर मार्केट में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं

Download link- Zerodha Coin App

Best 5 Mutual Fund Apps 2022 in India Hindi

फीचर्स:-

  • Zerodha account से आप अपने फण्ड से सीधा निवेश कर सकते है।
  • 24 या 48 घंटों में आप अपना अकाउंट ऑनलाइन खोल सकते हैं
  • वन टाइम फीस ₹200 होगी
  • एप्लीकेशन एंड्राइड और आई ओ एस दोनों मैं उपलब्ध है
  • यूपीआई के माध्यम से पेमेंट की जा सकती है
  • गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.5/5 है।
  • 10 लाख से ज्यादा कस्टमर हवाओं ने इस ऐप को डाउनलोड किया है

Groww App – Top Mutual Funds App in India

यदि आप म्यूचुअल फंड में अभी  शुरुआत कर रहे हैं तो ग्रो अप आपके लिए सबसे बढ़िया रहेगा, यहां पर म्युचुअल फंड खरीदना और बेकना बिल्कुल फ्री है कोई भी छुपे हुए या ब्रोकरेज की फीस नहीं है इस ऐप की सहायता से आप जीरो कमीशन में म्यूचुअल फंड खरीद पाएंगे और ओपनिंग चार्ज भी फ्री है , इसमें अकाउंट 30 मिनट के अंदर ही खोल सकोगे

इस ऐप में एक ऐसा डैशबोर्ड होता है जिसमें आप सारे इन्वेस्टमेंट एनुअल रिटर्न और कुल रिटर्न को आसानी से देख सकते हैं और यहां पर कुछ वीडियो और  ब्लॉग हैं जिनकी सहायता से नए इन्वेस्टर आसानी से समझ सकेंगे कि उनको कैसे इन्वेस्टमेंट करनी है।

Download link- Groww App

Best 5 Mutual Fund Apps 2022 in India Hindi

फीचर्स:-

  • साधारण इंटरफ़ेस जो कि नए और एक्सपर्ट निवेशकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है
  • अकाउंट 24 घंटे के अंदर खुल जाता है
  • म्यूचल फंड एसआईपी कैलकुलेटर इसकी सहायता से आप अपने निवेश का रिटर्न आसानी से देख सकते हैं
  • म्यूचल फंड ऑफिस निवेश के लिए न्यूनतम राशि ₹100 से भी आप शुरुआत कर सकते हैं
  • आप यूपीआई और नेट बैंकिंग के माध्यम से आसानी से निवेश कर सकते हैं
  • Demat अकाउंट की सुविधा उपलब्ध है
  • ऑनलाइन रिडेम्पशन, STP, SWP की सुविधाएं भी है जिसकी सहायता से आप अपनी पुरानी स्कीम से नई स्कीम में स्विच कर सकते हैं और किसी रेगुलर प्लान से आप डायरेक्ट प्लान में भी स्विच कर सकते हैं
  • ऐप की कुल डाउनलोड 10 लाख से ज्यादा है
  • डीमेट अकाउंट खोलने की भी व्यवस्था है
  • गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग  5/4.5 है

MyCAMS App – Best Mutual Funds App for Direct SIP

अगर आप भी नए निवेशक हैं और म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो मायकैम्स ऐप एक विश्वसनीय ऐप है जो कि पूर्णता  म्यूचुअल फंड के निवेश से संबंधित है इसका इंटरफेस बहुत ही आसान है और निवेशकों द्वारा आसानी से समझा जा सकता है

यह ऐप आपके पर्सनल डिटेल्स को सेव नहीं करती है और यह एक सुरक्षित ऐप के रूप में जानी जाती है , इसके जरिए एनएसओ स्कीम में डायरेक्ट निवेश किया जा सकता है

गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 5 /4 .4 है,एक मिलियन्स से ज्यादा डाउनलोड है, MyCAMS में मोबाइल पिन और पैटर्न लॉगिन, नए फोलियो खोलना, खरीद, रिडीम, स्विच, सेट अप एसआईपी और बहुत कुछ शामिल हैं।

Download link-MyCAMS

Best 5 Mutual Fund Apps 2022 in India Hindi

फीचर्स:-

  • NFO स्कीम में डायरेक्ट निवेश कर सकते हैं।
  • digiSIP आपको नए SIP को तुरंत शुरू करने की सुविधा प्रदान करता है।
  • SIP/STP/SWP को बड़ी आसानी से ट्रैक करने की सहूलियत
  • ग्राहक यहाँ पर बीमा पॉलिसियां और लोन ​​भी खरीद सकते हैं

Paytm Money App:

Paytm Money App के जरिये म्यूच्यूअल फण्ड निवेश के लिए अकाउंट खोलना बहुत ही आसान है ,यहाँ पर डायरेक्ट एस आई पी करके एक प्रतिशत तक का फायदा उठा सकते है ,डायरेक्ट एस आई पी पर खरीदने और बेचने पर कोई भी कमीशन नहीं लगता है ,40 से ज्यादा म्यूच्यूअल फण्ड इस एप पर उपलब्ध है ,गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 5/3.9 और 10 मिलियन से ज्यादा इसकी डाउनलोड है।

Download link- Paytm Money App

Best 5 Mutual Fund Apps 2022 in India Hindi

फीचर्स:-

  • निवेशक आसानी से लिक्विड फंड्स में निवेश कर सकता है और निवेश राशि भी निकाल सकता है।
  • पेपरलेस KYC आप ऑनलाइन कर सकते है।
  • 100 रुपए से भी निवेश शुरू कर सकते है।
  • डायरेक्ट और रेगुलर म्यूच्यूअल फण्ड दोनों मिल जाते है।
  •  एस आई पी को अपने सुविधा अनुसार घटा बढ़ा सकते है और उसे जब चाहे पॉज भी कर सकते है।
  • इसमें NPS और गोल्ड में भी निवेश कर सकते हैं।
  • Demat अकाउंट खोलने का ऑप्शन भी हैं।

ET Money App:

मल्टी फीचर्स वाला यह एप टाइम्स ऑफ़ इंडिया के द्वारा प्रस्तुत किया गया है जिस में म्यूचुअल फण्ड के साथ साथ इन्शुरन्स ,एक्सपेंस मेनेजर की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।इसमें आप KYC करने के बाद म्यूच्यूअल फण्ड में आसानी से निवेश कर पाएंगे।

Download link- ET Money App

Best 5 Mutual Fund Apps 2022 in India Hindi

फीचर्स:-

  • विभिन्न श्रेणियों में खर्चों को आटोमेटिक रूप से वर्गीकृत किया गया है और ट्रैक करने में मदद करता है
  • इसमें आप डायरेक्ट और रेगुलर दोनों तरह के म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते है लेकिन हम आपको डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश की सलाह देंगे क्यों की रेगुलर में आपको अतरिक्त फी देनी पड़ती है जो की डायरेक्ट में नहीं लगती है।
  • आप आसानी से Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे कई UPI ऐप्स के साथ निवेश शुरू कर सकते है।
  • इसमें आपके पुराने इन्वेस्टमेंट को भी ट्रैक हो जाते है।
  • आपको अपने बिल्स (Bills) भी ट्रैक करने की सुविधा प्रदान करती हैं।
  •  (PLAY STORE) प्ले स्टोर पर 5 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हैं और 4.5 स्टार की रेटिंग हैं

आशा करते है की आपको यह आर्टिकल Best 5 mutual fund apps 2022 in India जरूर अच्छा लगा होगा और कोई सुझाव हो तो कमेंट जरूर करें। अगर आप हमारी रिसर्च पर जाना चाहते है तो आपके लिए Zerodha Coin App औरGroww App सबसे अच्छे एप है,बाकि आप अपनी भी रिसर्च करके इन्वेस्टमेंट करें।

Must Read:-How to Invest Share Market In Hindi

Share Market Full Guide in Hindi 2022

Check Also

What is National Stock Exchange Hindi- NSE के कार्य और फायदे

What is National Stock Exchange Hindi- NSE के कार्य और फायदे

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) भारत में सबसे पुरानी स्टॉक और दुनिया में सबसे बड़ा एक्सचेंज …

Leave a Reply