Thursday , November 21 2024

Best Electric Bike in India Hindi 2022-2023

इस समय पेट्रोल और डीजल के भाव आसमान छू रहे है और इसके कारण इलेक्ट्रिक वाहन का बिज़नेस बहुत तेजी से बड़ रहा है और लोग भी इलेक्ट्रिकल वाहनों को पसंद कर रहे है ,चाहे वो इलेक्ट्रिक कार हो या बाइक या स्कूटर ,इसका मुख्य चलन का कारण बन रहा है इनका कम मेंटिनेंस और किफायती दाम और बैटरी कि वारंटी। लुक्, डिज़ाइन और फीचर्स के मामले में भी यह पेट्रोल वाले दुपहिया वाहनों को मात देते है। आधिक् जानते है –Best Electric Bike in India Hindi

हम यहाँ पर बात करेंगे केबल बेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स की जो इस समय बाजार में चल रही है ,और अच्छा प्रदर्शन कर रही है। जिनको आप आसानी से खरीद सकते है ,बैंक और NBFC इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर आकर्षक ब्याज दरों पर लोन भी देते हैं।

रिवोल्ट आर वी 400 ( Revolt RV 400 )

भारत की सबसे पहली AI- सक्षम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, Revolt RV 400 आज के समय में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मोटरसाइकिल में से एक है इसक डिज़ाइन , साइड स्टैंड सेंसर, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, मोटरसाइकिल साउंड जैसे नए फीचर लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहे है। यह दो वेरिएंट्स में बाजार उपलब्ध है


यह एक 3.24kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित होती है जो 3,000 वाट की मोटर को पावर देती है , इसकी एक चार्ज में रेंज स्पोर्ट मोड के अनुसार लगभग 85 किलोमीटर, नॉर्मल मोड में 100 किलोमीटर और इको मोड में 150 किलोमीटर का कमपनी दवा करती है। बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 4.5 घंटे का समय लगता है।Revolt RV400 में आर्टिफिशियल इंजन साउंड के लिए स्पीकर भी दिए गए हैं।

विशषताएँ :-

  • फ्यूल का प्रकार -इलेक्ट्रिक
  • एक चार्ज में किलोमीटर-150 किलोमीटर प्रति चार्ज
  • अधिकतम स्पीड (स्पोर्ट मोड में)- 85 किमी प्रति घंटा
  • कुल वजन: 108 किग्रा
  • हटाने योग्य बैटरी चार्जिंग को अधिक सुविधाजनक बनाती है
  • टायर: ट्यूबलेस
  • एलईडी हेडलाइट
  • टॉर्क: 170 एनएम
  • ओडोमीटर,चार्जिंग प्वाइंट,फास्ट चार्जिंग,नेविगेशन,स्पीडोमीटर ,ट्रिपमीटर आदि आधुनिक फीचर
  • बैटरी: लिथियम आयन
  • 4जी कनेक्टिविटी के साथ फुल-एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल
  • कीमत – 1,24,999 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)

रिवोल्ट आर वी 300 (Revolt RV 300 )

Best Electric Bike in India में रिवोल्ट की ही Revolt RV 300 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल आती है जो की RV400 की तरह ही कुछ फीचर्स में मिलती है इसमें साइड स्टैंड सेंसर, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, मोटरसाइकिल साउंड आदि बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध है। इसमें थोड़ी छोटी इलेक्ट्रिक मोटर लगायी गयी है यह एक बार चार्ज करने पर 180km की दूरी तय करने में सक्षम है। बाइक में 3.24kW की रिमूवेबल बैटरी मिलती है

Best Electric Bike in India Hindi 2022

विशषताएँ :-

  • बैटरी टाइप-लिथियम आयन
  • एक चार्ज में किलोमीटर-180 किलोमीटर प्रति चार्ज
  • ब्रेक्स -डिस्क
  • चार्जिंग का समय -4.2 घंटा
  • मोटर की पावर -1500 W
  • कुल वजन: 101 किग्रा
  • गियर इंडिकेटर
  • लो बैटरी इंडिकेटर
  • पास लाइट
  • कीमत – 1,14,264 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)

Odysse Evoqis

Best Electric Bike in India की लिस्ट में तीसरे पायदान पर आती है Odysse Evoqis ,यह एक कंप्यूटर बाइक है,जिसमें दमदार मोटर से 3000 W पावर जेनरेट होता है ,इसकी रफ़्तार कंपनी वाले 4.2 सेकंड में 0-50 किमी प्रति घंटे से तेज करने का दावा करते है। यह 80 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक दौड़ सकती है। लोडिंग क्षमता 170 किग्रा है। कंपनी प्रति चार्ज 100 किमी से अधिक की रेंज का दावा करती है।

Best Electric Bike in India Hindi 2022

विशषताएँ :-

  • चार्जिंग का समय -5-6 घंटा.
  • एंटी-थेफ्ट लॉक, कीलेस एंट्री और म्यूजिक सिस्टम से लैस है।
  • चार रंगों – फायर रेड, लाइम ग्रीन, मैग्ना सिल्वर और कैंडी ब्लू में उपलब्ध है।
  • कुल वजन: 150 किग्रा
  • बैटरी: लिथियम आयन
  • टायर: ट्यूबलेस
  • मोटर की पावर -3000 W
  • कीमत – 1.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)

Joy E-Bike Monster

यह भी एक इलेक्ट्रिक कम्यूटर बाइक है,यह 250 वॉट की पावर जेनरेट करती है। फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक्स दिए गए है ,और इसकी रेंज एक फुल चार्ज पर 75 किलोमीटर है ,वहीँ इसकी टॉप स्पीड और बाइक्स के मुकाबले बहुत काम है जो की आपको 25 kmph देती है। इसकी अधिकतम टॉर्क 30 Nm है।

Best Electric Bike in India Hindi 2022

विशषताएँ :-

  • रेंज 75 किमी/चार्ज टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा
  • बैटरी टाइप लिथियम-आयन (फिक्स्ड टाइप)
  • व्हील्स टाइप -अलॉय
  • टायर टाइप- ट्यूबलेस
  • कुल वजन-195 किग्रा
  • चार्ज का समय-4 – 4.5 घंटे
  • कीमत – 1.1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)

Tork Kratos

अगर आप एक अच्छी रेंज और अच्छी लुकिंग की बाइक देख रहे है तो ये बाइक आपको बहुत पसंद आने वाली है।4500 W की दमदार मोटर के साथ ये बाइक आपको 105 kmph की अधिकतम स्पीड प्रदान करती है।इसमें आपको अधिकतम टॉर्क 27 nm का मिलता है।

Best Electric Bike in India Hindi 2022

विशषताएँ :-

  • रेंज-180 किमी/चार्ज
  • टॉप स्पीड -105 किमी/घंटा
  • मोटर टाइप- PMAC मोटर
  • ब्रेक-डिस्क
  • मोटर पावर -4500 W
  • Max Power 9000 W
  • व्हील्स टाइप- अलॉय
  • टायर टाइप -ट्यूबलेस

Best Electric Bike in India खरीदने से पहले ध्यान देने योग्य बातें

हम भारतियों में एक बात सबको पता है की कोई भी जितना पैसा खर्च करेंगे उसका अधिकतम लाभ और सुविधाएँ मिलेंगी ,यह बात ईवी खरीदारों के लिए भी यही सच है,आज के समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पेट्रोल वाहनों की तुलना में अधिक है ,लेकिन लम्बे समय के लिए और पर्यावरण के लिए भी इलेक्ट्रिकल वाहन अच्छे रहेंगे। जानते है एक अच्छे इलेक्ट्रिक बाइक खरीदते समय क्या क्या देखना जरूरी है।

  • Price

ईवी में पैसा लगाना एक लम्बे समय के लिए अच्छा विकल्प है ,इसमें आप एक बार खर्च करके वर्षों तक रोजाना कम मेंटेनेंस के पैसे बचा सकते है ,और विभिन्न वित्त योजनाओं और अन्य सब्सिडी और कर लाभों का भी लाभ ले सकते है।

  • Range

ये तो हमें पता है कि इलेक्ट्रिक वाहन अभी लम्बी दूरी के लिए सफल नहीं माने सकते है , लेकिन ये उन लोगों के लिए एक अच्छा साधन है जो रोजमर्या कामों और कार्यालओं में काम करते रहते है। लेक्ट्रिक बाइक खरीदने से पहले अपनी यात्राओं और यात्रा की जरूरतों की योजना पहले से ही बना लें।

  • Charging

चार्जिंग समय किसी भी इलेक्ट्रिक बाहन के लिए एक महत्वपूर्ण विषय है क्यों की अभी इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन नहीं है इसलिए आपको अपने घर पर ही चार्जिंग पॉइंट्स लगाना होगा और आपको ऐसी बाइक खरीदनी होगी जो काम समय में चार्ज हो जाये और लम्बी दूरी तय कर पाए।

  • Performance

एक और महत्वपूर्ण पहलू जिस पर आप गौर करना चाहिए वो है इलेक्ट्रिक बाइक का प्रदर्शन ,बिल्ड क्वालिटी, कनेक्टिविटी फीचर्स और राइडिंग कम्फर्ट कुछ ऐसे संकेत हैं जिन पर आपको ध्यान देना चाहिए।

Must Read :-

Ford Drops Plans of Making EVs in India

Online Bike Insurance In India 2021

Check Also

What are the main features of electric vehicles Hindi ? आपको किन features की जानकारी होनी चाहिए

What are the main features of electric vehicles Hindi ? आपको किन features की जानकारी होनी चाहिए

अगर आप कोई भी इलेक्ट्रिकल वाहन खरीदना चाहते है या प्लान कर रहे है तो …

Leave a Reply