Thursday , November 21 2024

Buy Train Ticket With QR Scan :-पेटीएम से कटेंगे टिकट

Buy Train Ticket With QR Scan with Paytm:-जैसे जैसे देश डिजिटल और कैशलैस हो रहा है उसमें भारतीय रेलवे (Indian Railways) भी अपना सिस्टम ऑनलाइन और कैशलेस करने में लगा है ,इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने पेटीएम के साथ करार किआ है जिसमें पेटीएम (Paytm) यूजर्स बिना नगद पैसे दिए क्यूआर कोड स्कैन करके टिकट खरीद सकेंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें की भारत में कुल 12,167 पैसेंजर ट्रेन है और रोजाना 23 मिलियन यात्री ट्रेन से यात्रा करते है ,इतने भीड़ में आपने कई बार टिकट स्टेशनों पर अक्सर टिकट लेने के लिए लंबी कतारों को देखा होगा जिससे आपका समय बर्बाद होता था लेकिन अब रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट या जनरल टिकट के लिए आपको लाइन में नहीं लगना होगा IRCTC और पेटीएम (Paytm) ने मिलकर डिजिटल टिकटिंग करने की सुविधा प्रदान की है।

जिसमें यात्री ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों (ATVM) के जरिए डिजिटल टिकटिंग की सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे ,ATVM पर Paytm QR कोड स्कैन कर UPI के माध्यम से टिकट खरीदा जा सकेगा।

What are ATVMs?

रेलवे स्टेशनों पर ATVMs मशीन आपने जरूर देखी होगी वो एक प्रकार की कियोस्क हैं जो की टच-स्क्रीन होता है ये कियोस्क यात्रियों को स्मार्ट कार्ड की आवश्यकता के बिना डिजिटल रूप से भुगतान करने की अनुमति देते हैं। क्यूआर कोड-आधारित डिजिटल भुगतान समाधान भारत में रेलवे स्टेशनों पर सभी एटीवीएम मशीनों पर पहले ही लाइव हो चुका है।

क्या सुविधाएं होंगी पेटीएम (Paytm) यूजर्स के लिए

पेटीएम यूजर्स के लिए रेलवे टिकट खरीदना बिलकुल आसान होगा ,आप क्यूआर कोड को स्कैन करके अनारक्षित ट्रेन यात्रा टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट खरीद सकेंगे, अपने सीजनल टिकटों को रिन्यू कर सकेंगे और स्मार्ट कार्ड रिचार्ज भी कर पाएंगे। जिसमें आप पैम्नेट के लिए पेटीएम पेटीएम पोस्टपेड (बाय नॉव, पे लेटर),यूपीआई, पेटीएम वॉलेट, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड जैसी सुविधाएँ का उपयोग करके भुगतान कर पाएंगे। .

कैसे करे टिकट बुकिंग

सर्वप्रथम आप अपने नजदीक के ट्रैन स्टेशन पर जाएँ और वहां एटीवीएम पर टिकट बुकिंग के अपना यात्रा का रुट सेलेक्ट करें या फिर स्मार्ट कार्ड नंबर से रिचार्ज करे।

  • आप पेमेंट ऑप्शन के लिए पेटीएम चुनें
  • और भुगतान करने के लिए दिए गए QR कोड को स्कैन करें
  • सेलेक्न के आधार पर एक फिजिकल टिकट जनरेट होगा या स्मार्ट कार्ड रिचार्ज किया जाएगा.

यदि आप कश्मीर की शेर करना चाहते है तो IRCTC का “IRCTC Heaven on Earth Tour Package ” की जानकारी क्लिक करके प्राप्त कर सकते है।

यह भी पढ़ें:

गाड़ियों में लगा सकते है CNG ,LPG किट सरकार ने दी मंजूरी

List of Upcoming Web Series and Movies

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2022

Check Also

How To Create IRCTC Account in Hindi

How To Create IRCTC Account in Hindi

भारत में हर किसी ने कभी न कभी भारतीय रेलवे का सफर जरूर किया होगा …

Leave a Reply