Thursday , November 21 2024

DSSSB Teacher Recruitment 2024

डीएसएसएसबी शिक्षक भर्ती 2024  (DSSSB Teacher Recruitment 2024)-शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी नौकरी का इंतज़ार करने वाले युवाओं का इंतज़ार अब ख़त्म होने वाला है। डीएसएसएसबी  दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड  ने  एनटीटी और पीजीटी  भर्ती 2024  के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।  डीएसएसएसबी एनटीटी और पीजीटी भर्ती 2024 का विवरण इस प्रकार है –

डीएसएसएसबी एनटीटी और पीजीटी भर्ती 2023 ओवरव्यू (DSSSB NTT & PGT Teacher Recruitment 2024  Overview)

डीएसएसएसबी शिक्षा विभाग द्वारा एनटीटी और पीजीटी शिक्षक की भर्ती निकाली गई है।  जो भी अभ्यार्थी  आवश्यक पात्रता को पूरा करता है वह इस भर्ती में आवेदन कर सकता है।  इस भर्ती से सम्बंधित आवश्यक विवरण इस प्रकार है –

विभागशिक्षा विभाग , डीएसएसएसबी सरकार
पद का विवरणएनटीटी और पीजीटी
कुल पदों की संख्याएनटीटी – 1455 , पीजीटी- 297
चयन प्रक्रियाऑनलाइन परीक्षा
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.dsssbonline.nic.in
नौकरी प्राप्त करने का स्थानदिल्ली

डीएसएसएसबी एनटीटी और पीजीटी भर्ती 2024 संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां

DSSSB NTT & PGT  Teacher Recruitment 2024  Important Dates-डीएसएसएसबी विभाग ने एनटीटी और पीजीटी भर्ती 2024 की अधिसूचना जारी है। इस अधिसूचना में  भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण किया गया है। डीएसएसएसबी एनटीटी और पीजीटी भर्ती 2024 संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार है –

घटनाक्रमतिथियां
अधिसूचना जारी करने की तिथि 24 December 2023
आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की तिथि09 January 2024
आवेदन प्रक्रिया की अंतिम  तिथि07 February  2024
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि07 February  2024
फीस कम्फर्मेशन लिस्ट07 February  2024
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिपरीक्षा से दस दिन पहले
परीक्षा तिथिअभी घोषित नहीं है

डीएसएसएसबी एनटीटी और पीजीटी भर्ती 2024 पदविवरण (DSSSB NTT & PGT  Teacher Recruitment 2024 Post Details)

डीएसएसएसबी  विभाग ने एनटीटी और पीजीटी पद के लिए 1752  रिक्तियों की घोषणा की है।  यह सभी रिक्तियां एनटीटी और पीजीटी पदों के लिए निकाली गई है। एनटीटी और पीजीटी रिक्त पदों का विवरण इस प्रकार है –

s.noPostGenOBCSCSTEWSPwdTotal post
1.NTT ( Primary Teacher )614 post377 post188 post94 post126 post56 post1455 post
2.PGT ( Post Graduate Teacher )126 post54 post38 post41 post38 post57 post297 post

DSSSB NTT & PGT Teacher Recruitment 2023  Eligiblity

डीएसएसएसबी एनटीटी और पीजीटी भर्ती 2024 आवश्यक पात्रता

डीएसएसएसबी शिक्षा विभाग ने एनटीटी और पीजीटी शिक्षक भर्ती के लिए आवश्यक पात्रता निर्धारित की है।    डीएसएसएसबी  भर्ती 2024 के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता इस प्रकार है –

एनटीटी पदों के लिए निर्धारित योग्यता

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा 45 % अंको  के साथ पास की हुई हो।
  • एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सरी  शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा या इसके समकक्ष अन्य डिप्लोमा।
  • माध्यमिक स्तर तक हिंदी भाषा में उत्तीर्ण होना।

पीजीटी पदों के लिए निर्धारित योग्यता

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय में स्नातक व् परा स्नातक की डिग्री।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बी एड की डिग्री।
  • सम्बंधित विषय को पढ़ाने का अनुभव।
  • कंप्यूटर से सम्बंधित आवश्यक ज्ञान।

DSSSB NTT & PGT Teacher Recruitment 2024 Fee

डीएसएसएसबी एनटीटी और पीजीटी भर्ती 2024 आवेदन शुल्क श्रेणी के लिए 100  रूपए है। इसके अतिरिक्त एससी , एसटी , पी डब्लू डी ,  सैनिक , व् महिलाओं के लिए इस भर्ती में आवेदन निशुल्क है।

How to Apply in  DSSSB NTT & PGT Teacher Recruitment 2024

डीएसएसएसबी एनटीटी और पीजीटीभर्ती 2024 मेंआवेदन कैसे करें

डीएसएसएसबी एनटीटी और पीजीटी भर्ती 2024 में आवेदन ऑनलाइन किये जायेगे।  किसी भी प्रकार से ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेगे। डीएसएसएसबी भर्ती 2024 में आवेदन डीएसएसएसबी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर किये जा सकते है। डीएसएसएसबी  भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो की इस प्रकार है –

  • डीएसएसएसबी भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी  डीएसएसएसबी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज खुलने के बाद रजिस्ट्रेशन  के विकल्प पार जाएं और आवश्यक रजिस्ट्रेशन करें ।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद एप्लीकेशन नंबर , पासवर्ड और कैप्चा भर कर लॉगिन करें।
  • जिन अभ्यार्थियों ने डीएसएसएसबी की किसी भी भर्ती के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन किया हुआ है उन्हें पुनः रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है।
  • लॉगिन करने  के बाद  आपके सामने डीएसएसएसबी भर्ती का फॉर्म खुलेगा। फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी भर कर सबमिट करें।
  • फॉर्म भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज , फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद शुल्क जमा करें।
  • डीएसएसएसबी भर्ती का शुल्क भरने के बाद कन्फर्मेशन पेज का प्रिंट निकाल कर अपने पास रखें।

डीएसएसएसबी भर्ती 2024 परीक्षा पैटर्न (DSSSB NTT & PGT Recruitment 2024 Exam Pattern)

डीएसएसएसबी भर्ती 2024 के लिए   लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की मेरिट सूची तैयार की जायेगी और मेरिट सूची के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चुनाव होगा। डीएसएसएसबी भर्ती 2024 में परीक्षा पैटर्न कुछ इस प्रकार का होगा –

Also Read-

एनटीटी पदों के लिए परीक्षा पैटर्न

कुल प्रश्न200
परीक्षा का समय2 घण्टे
कुल अंक200
अंक योजनाएक अंक प्रत्येक प्रश्न के लिए
ऋणात्मक अंकन0.25
न्यूनतम आवश्यक अंक40 %
प्रश्नों के प्रकारबहुविकल्पीय
कठिनाई का स्तरस्नातक

पीजीटी पदों के लिए परीक्षा पैटर्न

कुल प्रश्न300
परीक्षा का समय3घण्टे
कुल अंक300
अंक योजनाएक अंक प्रत्येक प्रश्न के लिए
ऋणात्मक अंकन0.25
न्यूनतम आवश्यक अंक40 %
प्रश्नों के प्रकारबहुविकल्पीय
कठिनाई का स्तरपरा  स्नातक

डीएसएसएसबी भर्ती 2024  दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया  (DSSSB NTT & PGT Teacher Recruitment 2024 Document Verification Process  )

डीएसएसएसबी  शिक्षक भर्ती 2024  की  लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों की मेरिट सूची बनाई जायेगी।  इस मेरिट सूची के आधार पर दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। रिक्तियों के आधार पर प्रत्येक वर्ग के लिए तीन गुना योग्य अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा। दस्तावेज सत्यापन के आधार पर मेरिट लिस्ट से योग्य अभ्यर्थियों को शिक्षक पदों के लिए नियुक्त किया जाएगा।

दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया इस डीएसएसएसबी एनटीटी और पीजीटी शिक्षक भर्ती 2023 का अंतिम चरण है।


Latest Posts


Check Also

ICICI Bank Probationary Officer 2023 Recruitment

ICICI Bank Probationary Officer 2023 Recruitment

आईसीआईसीआई बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2023-बैंकिंग के क्षेत्र में नौकरी का इंतज़ार करने वाले युवाओं …

Leave a Reply