Thursday , November 21 2024

Effect of “JanataCurfew” on Traveling in india

Effect of “Janata Curfew” on Traveling in india

Note :all trains cancelled till the month end (31march)

भारत में Corona virus के खतरे को देखते हुए ,प्रधानमंत्री जी ने कोरोना वायरस का असर कम करने के लिए जनता कर्फ्यू (Janata Curfew)  देशभर में चलाया जा रहा है

जिसमें रेल ,एयरलाइन सेवाओं और प्राइवेट यातायात सेवाएं जैसे ओला उबर सब प्रभावित हुई हैं

और उन्होंने अधिकतर सेवाएं या तो रद्द कर दिए या बहुत सीमित कर दिए हैं आपको बस आपातकालीन स्थिति में ही सेवाएं प्रदान की जा सकती हैं

जनता कर्फ्यू के भारतीय रेलवे, ओला- उबर और एयरलाइन सेवाओं पर क्या असर पड़ा है

what Effect of “JanataCurfew” on Traveling in india?

Effect of "JanataCurfew" on Traveling in india
Traveling in india on JanataCurfew

 

Effect of “Janata Curfew” on Railways (जनता कर्फ्यू का भारतीय रेल यातायात पर असर):

Effect of “JanataCurfew” on Traveling in india on railway

रविवार 22-02- 2020 को जनता कर्फ्यू के चलते भारतीय रेलवे ने सारी ट्रेने रद्द का दी गयी है

क्योंकि देश में कोरोनोवायरस के मामलों की संख्या 324 हो गई है।

रेलवे के अनुसार कुछ मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही लगभग सारी गाड़ियां रद्द करने हैं अगर आप भी यात्रा करने का विचार कर रहे हैं तो अपनी ट्रेन की स्थिति जांच लें

ट्रेन की स्थिति जानने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर जांच कर सकते हैं

Indian Railways Enquiry 

  • वही रेलवे स्टेशनों पर अनाउंसमेंट के जरिए भी कैंसिल हुई ट्रेनों की सूचना प्रदान की जा रही है
  • 139 सेवा पर एसएमएस करके ट्रेनों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली जा सकती है
  • भारतीय रेल और कोंकण रेलवे को 31 मार्च तक बढ़ाया जाएगा
  • इस अवधि के दौरान माल गाड़ियाँ क्रियाशील रहेंगी।
  • लगभग 12000 ट्रेनें प्रभावित रहेंगे रहेंगी
  • इसमें 9000 पैसेंजर और 3000 एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं

रद्द हुई ट्रेनों में हुए रिजर्वेशन का रिफंड:

जिन यात्रियों की ट्रेनें रद्द हुई हैं वह अपना टिकट कैंसिल करा कर पूरा रिफंड प्राप्त कर सकते हैं

या दूसरा रूट के विकल्प चयन कर सकते हैं

अगर आप का रिजर्वेशन 21 March से 15 April के बीच में है और आपकी ट्रेन रद्द हुई है तो

आपको टिकट का रिफंड के नियमों के अनुसार राहत मिलेगी

यात्रा की तारीख के 45 दिन के पश्चात टिकट कैंसिल कराने की सुविधा मिलेगी

30 दिन तक TDR ( Ticket Deposit Receipt)   फाइल कर सकते हो अगर आपने किसी भी ट्रेन में टिकट कराया है तो

टिकट 45 दिन के अंदर काउंटर पर जमा कराना होगा सामान्य दिनों में यह 72 घंटे यानी 3 दिनों के अंदर टिकट कैंसिल कराना होता है

MUST READ:

एयरलाइन सेवाओं पर कोरोनावायरस का असर:

कुछ एयरलाइंस ने खुद ही अपनी सेवाएं बंद कर दी हैं और अपने स्टाफ की कमी को देखते हुए अपनी सेवाएं सीमितकर दी गई हैं

अगर आप यात्रा की आपातकालीन स्थिति में है तो अपना फ्लाइट का वर्तमान स्टेटस जरूर चेक करें और समय से पहले एयरपोर्ट पर पहुंचे क्योंकि स्टाफ की कमी के चलते आपको चेक-इन में अधिक समय लग सकता है

Effect on स्पाइसजेट (Spice jet) एयरलाइंस:

वही स्पाइसजेट (Spice jet) की कुछ सेवाएं जनता कर्फ्यू के दौरान रद्द रहेंगी

अगर आप का एयर टिकट रिजर्वेशन है तो स्टेटस चेक किए बिना घर से ना निकले

Effect on Go Air एयरलाइंस :

वहीं Go Air एयरलाइंस ने अपनी सारी फ्लाइट रद्द कर दी हैं Go Air एयरलाइंस की भारत में 27 रूट पर फ्लाइट कार्यरत हैं

  1. Ahmedabad,
  2. Aizawl,
  3. Bagdogra,
  4. Bengaluru,
  5. Bhubaneswar,
  6. Chandigarh,
  7. Chennai,
  8. Delhi,
  9. Goa,
  10. Guwahati,
  11. Hyderabad,
  12. Indore,
  13. Jaipur,
  14. Jammu,
  15. Kochi,
  16. Kolkata,
  17. Kannur,
  18. Leh,
  19. Lucknow,
  20. Mumbai,
  21. Nagpur,
  22. Patna,
  23. Port Blair,
  24. Pune,
  25. Ranchi,
  26. Srinagar
  27. Varanasi

यह सभी जनता कर्फ्यू के चलते बंद रहेंगे

Effect on इंडिगो एयरलाइन :

इंडिगो एयरलाइन ने भी अपनी सेवाएं  अधिकतर बंद कर दी हैं और निर्देश जारी किए हैं कि कस्टमर केयर सेंटर पर स्टाफ की कमी के मद्देनजर आपको कैंसिलेशन या अन्य मदद में समय लग सकता है

आप इंडिगो का ऐप या वेबसाइट की सहायता से भी अपना  रिजर्वेशन चेंज करा सकते हैं

अब जानते हैं कि ओला उबर की सेवाओं पर पूर्ण बारिश क्या क्या असर पड़ा है

ओला प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जनता कर्फ्यू के अभियान के मध्य नजर को अपनी सेवाएं सीमित रखेंगे और

सरकार के निर्देशों का पालन करेंगे Effect of Corona के मध्य नजर ओला उबर अपनी सेवाएं सीमित कर रहे हैं और रविवार को 7:00 से 9:00 के बीच यात्रा न करने की अपील की है

आपातकालीन स्थिति में यह सब अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हैं

Check Also

How To Create IRCTC Account in Hindi

How To Create IRCTC Account in Hindi

भारत में हर किसी ने कभी न कभी भारतीय रेलवे का सफर जरूर किया होगा …

Leave a Reply