Thursday , November 21 2024

How to Become a Railway Ticket Agent

How to become a railway ticket agent

क्या आपको पता है कि भारतीय रेलवे दुनियां का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है , जो लगभग 17 लाख से अधिक लोगों को रोजगार देता है।और अगर आप भी अपना खुद का रोजगार शुरू करना चाहते है तो रेलवे से जुड़कर आप भी अच्छी खासी इनकम कर सकते है।

जैसा कि आप सभी को पता ही होगा कि भारत में रोजाना लगभग लाखों लोग रेल यात्रा करते है और वो अपनी टिकट या तो खुद बनाते है या किसी एजेंट से बनवाते है ,

अधिकतर लोग यात्रा करने के लिए एजेंट से ही टिकट बनवाते है और उसे टिकट बनाने का कमिशन मिलता है

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) आपको टिकट बेचकर पैसे कमाने का एक अच्छा मौका दे रही है ।
तो ये काम आप भी कर सकते है और अपनी रोजाना इनकम कर सकते है तो जानते है कि रेलवे टिकट एजेंट कैसे बनते है क्या क्या प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है।

आईआरसीटीसी रजिस्ट्रेशन एजेंट के फायदे:-

  • आईआरसीटीसी के जरिये ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग व्यवसाय में प्रवेश करने का अच्छा मौका मिलता है।
  • रेलवे आरक्षण ई-टिकट बेचने के लिए कमर्शियल लाइसेंस मिल जाता है।
  • आप कभी भी आसानी से इ टिकट बुक कर सकते है और आसानी से कैंसिल भी कर सकते है।
  • आपको टिकट बुकिंग केंद्र से अधिकृत सर्टिफिकेट भी मिलता है।
  • डोंगल ,ओ टी पी या दोनों कि सुविधा लेकर भी टिकट बुकिंग करना शुरू कर सकते है।
  • आप अनलिमिटेड टिकट बुक करने के लिए योग्य हो जाते हो।
  • आपको कमिशन स्लीपर से लेकर एक सारी क्लासों में मिलता है।
How to become a railway ticket agent
How to become a railway ticket agent-justclickpay

आई आर सी टी सी एजेंट कैसे बने

वैसे तो कई ऐसी वेबसाइट है जो रेलवे टिकट एजेंट रजिस्ट्रशन प्रदान करती है हम यहाँ पर आपको सस्ती और अच्छी साइट बताएँगे जो आपको मात्रा 24 घंटों में एजेंट बनने कि सुविधा प्रदान करेगी और इनके फ़ोन नंबर 7053046295 पर कॉल या WhatsApp भी करके पूछ सकते है अगर आपको कोई भी समस्या है और एजेंट आई डी भी ले सकते है

जिस साइट के माध्यम से आप आसानी से एजेंट बन पाओगे उसका नाम है “justclickpay ” वेबसाइट लिंक :-https://www.justclicknpay.com/ इस साइट से आप रेल टिकट के साथ साथ बस , एयर फ्लाइट, पैसा ट्रांसफर और होटल बुकिंग की भी कर सकते है और आसानी से पैसे कमा सकते है।

रेल टिकट पर कमीशन कितना मिलेगा ?

ए सी टिकट पर -40 /टिकट मिलेगा
नॉन ए सी टिकट पर -20 /टिकट मिलेगा
और एयर टिकट बुकिंग पर 5 प्रतिशत हर टिकट की कीमत पर मिलेगा

जैसे ही आप वेबसाइट पर जायेंगे पहले आपको इसपर एजेंट रजिस्ट्रेशन करना होगा

रेल टिकट एजेंट बनाने के लिए डाक्यूमेंट्स :-

रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको अपना नाम , मेल आईडी और मोबाइल नंबर भरना होगा और उसके बाद आपको अपनी ऑफिस या दुकान जहाँ पर आप टिकट एजेंट का बिज़नेस कर्नेगे वहां का पता देना होगा और दस्तावेज में आपको निम्नलिखित स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी जिसमें

  • एड्रेस प्रूफ
  • पैन कार्ड नंबर देकर सबमिट करना होगा

शुल्क कितना देना होगा :-

तो आपको बता दें की एजेंट बनाने के लिए आपको मात्रा 1700 रुपए देने होंगे और इसकी सेवा इतनी ताज है की 24 घंटगों में आपका ओटी पी आई डी एक्टिवेट हो जायेगा और डोंगल का एक्टिवेट होने में 4 -5 दिन का इंतजार करना होगा।

Must Read:-

 

 

Check Also

How To Create IRCTC Account in Hindi

How To Create IRCTC Account in Hindi

भारत में हर किसी ने कभी न कभी भारतीय रेलवे का सफर जरूर किया होगा …

Leave a Reply