How To Get Duplicate Train Ticket
अगर आपका ट्रैन का टिकट यात्रा के दौरान किसी कारणवश खोजाता है और आपके मोबाइल में भी टिकेट का कोई विकल्प नहीं है तो आप ऐसी परिस्थिति में क्या करेंगे और टिकट कैसे पाएंगे जानते है।
अपने भारत में हर रोज़ लाखों लोग ट्रैन का सफर करते है और हर स्टेशन पर भीड़ भी बहुत होती है ऐसे में हमको अपनी रेल की टिकट का बहुत ध्यान रखना होता है ,अगर आपकी किसी कारण से टिकट खो जाये तो आप क्या करेंगे ,ऐसे में घबराने की जरुरत नहीं है इस समस्या से बचने के लिए रेलवे ने कुछ नियम बनाये है जिससे आप डुप्लीकेट टिकट बनवा सकते है।
ऐसी स्थिति में आप डुप्लीकेट टिकट कैसे बनवा सकते है ?
सफर में टिकट खोना कोई आम बात नहीं है अगर खो भी जाये तो और उसी के साथ मोबाइल में भी दिखने की की सुविधा भी आपके पास नहीं है तो आपको मात्रा 50 रुपए का खर्चा करना होगा जो की आपसे जुर्माने के रूप में भुगतान होगा। ऐसी दशा में आपको तुरंत टिकट चेकर के पास जाना होगा और उसको अपनी टिकट के बारे में बताना होगा फिर पूरी बात जानने के बाद टिकट चेक आपके लिए नया टिकट जारी कर सकता है।
जुरमाना कितना होगा आप पर वो भी जान लेते है।
रेल के नियमों के अनुसार अगर आपका टिकट काउंटर से बनवाया है तो चार्ट के बनाने से पहले टिकट की गुम होने की जानकारी देने पर आपको स्लीपर क्लास के लिए 50 रुपये और एसी क्लास के लिए 100 रुपये का जुर्माना देने का प्रावधान है,. और अगर आपने चार्ट बनने का बाद टिकट खोने की सूचना दी है, तो आपको टिकट के 50 फीसदी तक का जुर्माना देना होता है।
Must Read:-
Indian Railway Platform Rule For Traveling-बिना टिकट ट्रेन में सफर करना है तो ये फार्मूला अपनाएं
How to Become a Railway Ticket Agent
और एक विशेष नियम जो रेल के यात्रियों को जानना जरुरी है वो है की अगर आपको अपने तय सीमा से आगे भी सफर करना है,तो TTE से अपनी जर्नी को आगे बढ़ाने के लिए शुल्क जो की मामूली सा होगा देकर आप यात्रा कर सकते है। और अपनी मंजिल मतलब जहाँ पर आपको जाना है वहां का टिकट नवा सकते हैं. इसके लिए आपको निश्चित पेनेल्टी की फी देनी होती है।