Indian Railway Platform Rule For Traveling in train without ticket -बिना टिकट ट्रेन मैं सफर करना है तो ये फार्मूला अपनाएं
कभी कभी हम सब जरूरी काम से ट्रैन में सफर करना पड़ता है और उस समय हमारे पास इतना समय नहीं होता की हम टिकट रिजर्वेशन करवा पाएं ,लेकिन हम आपको भारतीय रेलवे का एक ऐसा नियम बताएँगे जिससे आप बिना रिजर्वेशन के भी किसी भी ट्रैन में आसानी से सफर कर पाएंगे।
तत्काल टिकट सबको मिल जाये ये भी संभव नहीं है ,क्यों की जब ज्यादा भीड़ का समय यानि त्यौहार होता है तो तत्काल टिकट भी नहीं मिल पता है ऐसे में आपको एक ऐसा नियम का पालन करना है जिसके माध्यम से आप बिना रिजर्वेशन के यात्रा का भरपूर आनंद उठा पाएंगे।
प्लेटफार्म टिकट के माध्यम से यात्रा
भारतीय ट्रैन के इस नियम के अनुसार अगर आपके पास रिजर्वेशन का टिकट नहीं मिल पाया है और आपको किसी जरूरी काम से ट्रैन से ही जाना है तो आप प्लेटफार्म टिकट की सहायता से भी ट्रैन मैं सफर कर सकते है मतलब आपको बस प्लेटफार्म टिकट खरीदना है और टिकट खरीदने के बाद आप ट्रैन मैं चढ़ जाइये और टिकट चेकिंग करने वाले कर्मचारी के पास जाकर आपको टिकट बनवा लेना है
इस नियम में किसी प्रकार का अपराध नहीं है क्यों की यह न्यायम रेलवे के द्वारा ही बनाया गया है इसमें आपको TTE से बात करके अपनी मंजिल तक का टिकट बनवा लेना है बस।
क्या सीट मिलेगी इस टिकट पर ?
इसमें सिफर एक कंडीशन पर आपको सीट मिल सकती है अगर ट्रैन में कोई सीट खाली है तो टिकट चेकर आपको उस स्थान पर बैठा सकता है अगर खाली नहीं है तो आपको खड़े खड़े ही यात्रा का आनंद लेना होगा।
कितना खर्चा होगा टिकट पर
अगर आपके पास रिजर्वेशन वाली टिकट नहीं है बस प्लेटफार्म टिकट है तो टिकट चेकर को 250 रुपए पेनाल्टी चार्ज के साथ यात्रा का कुल किराया देकर टिकट ले सकते है। क्यों की रेलवे प्लेटफार्म टिकट की इतनी वैल्यू है की आप टिकट लेकर ट्रैन मैं चढ़ सकते है और टिकट जहां से लिया है उतना किराया पेनल्टी से साथ देकर आपको किराया भी उसे श्रेणी का देना होगा, जिसमें आप सफर कर रहे होंगे.
Must Read:
Small Business Ideas in India Hindi कम लागत के ये छोटे बिज़नेस आपको देंगे लाखों रुपये।
Kriti Sanon and Pankaj Tripathi Film Mimi Review Hindi
Whatsapp New Update 2021-View Once Feature-गायब हो जायेंगे आपके फोटो और वीडियो