Thursday , November 21 2024

Kriti Sanon and Pankaj Tripathi Film Mimi Review Hindi

कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी फिल्म मिमी रिव्यु (Kriti Sanon and Pankaj Tripathi Film Mimi Review Hindi)

आपको इस फिल्म का ट्रेलर एक बार देखकर लगभग सारी कहानी का अनुमान लगा सकते है , देखने पर पता चलता है की मिमी की कहानी एक सरोगेसी जिसका हिंदी में मतलब किराए की कोख होता है उसपर आधारित है जिसके निर्देशक: लक्ष्मण उतेकर ने कहानी को अच्छे से फिल्माने में कोई कसार नहीं छोड़ी है , आप अगर कृति सेनन के प्रसंशक है तो आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए और पंकज त्रिपाठी जी की अदाकारी देखते ही बनती है। जानते है स्टोरी के बारे में और कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी फिल्म मिमी रिव्यु

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

खबरे हे भी है की यह फिल्म ३० जुलाई को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन इसके लीक की अफवाओं के चलते इसे २६ जुलाई को ही रिलीज़ करना पड़ा।

फिल्म: मिमी
निर्देशक: लक्ष्मण उतेकर
लेखक: लक्ष्मण उतेकर, रोहन शंकर
मुख्य कास्ट: कृति सैनन, पंकज त्रिपाठी, सुप्रिया पाठक, सई तम्हाणकर,मनोज पहवा
अवधि: 2 घंटे 13 मिनट
ओटीटी: जियो सिनेमा, नेटफ्लिक्स
आलोचकों की रेटिंग: 5 में से 4

IMDB Rating-8.5/10

 

कहानी :-इसकी कहानी में कृति जो की मिमी नाम की लड़की का किरदार निभा रही है वो एक राजस्थान के छोटे से कस्बे की डांसर है ,जो बॉलीवुड में अपना नाम कमाना चाहती है लेकिन उसके पास इतने पैसे नहीं है की वो मुंबई तक का सफर तय कर सके , भानु जो की पेशे से एक ड्राइवर है जो पंकज त्रिपाठी का किरदार है वो एक फिरंगी जोड़े को लेकर आता है और वो जोड़ा चाहता है की उनका बच्चा कोई अपनी कोख में पालेगा तो वो उसको २० लाख रुपए दे सकते है ।

मिमी को यह रास्ता अपनी मंजिल यानि की बॉलीवुड में पहुंचने के लिए सही लगता है और वह बच्चा पैदा करने के लिए तैयार हो जाती है। लेकिन ऐसा होता नहीं है ये फिरंगी जोड़ा मिमी को गर्भवती हालत में ही छोड़कर अपने देश चला जाता है।

और अपने मां-बाप से ये राज छिपाने के लिए भानु (पंकज त्रिपाठी) और मिमी (कृति सेनन) मुस्लिम कपल बनकर दोस्त के घर रहने चले जाते हैं।अपने आप को मोहल्ले वालों से बचते इधर उधर भागती रहती है फिर अंत में अपने घर आ जाती है जिससे उसका परिवार उसे ऐसी हालत में देखकर परेशान हो जाता है। फिल्म की मुख्य कहानी तो यही से शुरू होती है ,

मिमी अपने सारे सपने कुरवान करके उस बच्चे को पालने का निर्णय लेती है। फिल्म में कुछ हास्य और कुछ इमोशनल टच भी दिया गया है , धीरे धीरे यह फिल्म एक अच्छी फिल्म लगने लगती है।

मिमी कॉमेडी मूवी है या ट्रैजिडी ?

मिमी वैसे तो एक ट्रैजिडी मूवी है जो की विदेशी जोड़े के अपने देश बापस कहले जाने के बाद बनती है लेकिन कुछ छोटे मोठे कॉमेडी दृश्य भी आपको मिल जायेंगे।

एक्टिंग –

बात करें एक्टिंग की तो कृति की राजस्थानी लुक ज्यादा जचता नहीं दिखाई दे रहा है कुछ सीन में अच्छे इमोशनल टच मिलेंगे,कुछ सीन्स में उन्होंने बेहतरीन इमोशन दिए हैं जैसे एक सीन में मिमी अपने बच्चे को पहली बार गोद में लेती है और पंकज त्रिपाठी जो की एक उम्दा कलाकार है उनका काम ठीक लगा है। म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया है।

देखने लायक है या नहीं ?

मिमी एक बार देखने लायक मूवी जरूर है अगर आप कृति और पंकज त्रिपाठी के फैन है तो।

Must Read:-

Top10 Best Hindi Web Series Of This Month

Best Thriller Web Series on Netflix

Most Beautiful Actress in Bollywood all Time

50 Dreams List Of SushantSinghRajput

Check Also

10 Amitabh Bachchan Best Rated Movies in Hindi

10 Amitabh Bachchan Best Rated Movies in Hindi

Amitabh Bachchan Best Rated Movies in Hindi :-अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित और प्रतिष्ठित …

Leave a Reply