Postal Life Insurance In Hindi
दोस्तों, क्या आपको मालूम है कि डाकघर यानी कि Post office भी जीवन बीमा की सर्विस प्रदान करता है। जानकारी के मुताबिक, इसे पोस्टल जीवन बीमा या पीएलआई कहा जाता है, पहले PLI में आयु के मुताबिक प्रावधान था लेकिन अब इनके न्यायमों में कुछ बदलाब किआ गया है। आयु के अनुसार अन्य जीवन बीमा प्लांस के जैसे ही कर दिया गया है।
सरकारी बीमा पॉलिसियों में भारत की पोस्टल बीमा पॉलिसी सबसे प्राचीन मणि जाती है क्यों की इसकी शुरुआत ब्रिटिश शासन काल में 1 फरवरी 1884 में हो चुकी थी। डाकघर जीवन बीमा दो प्रकार से PLI और RPLI बाँटा गया है।
- PLI
- RPLI
पोस्टल जीवन बीमा क्या है ? What is postal life Insurance
हमारे रिसर्च के अनुसार, पोस्टल जीवन बीमा अन्य जीवन बीमा के जैसे ही है, इसमें सिर्फ यही अंतर है कि इसे इंडियन पोस्ट ऑफिस के माध्यम से संचालन किया जाता है। इसके अलावा, यह ट्रेडिशनल बीमा पॉलिसी है ना कि टर्म बीमा या यूलिप plan। 1884 में इसकी स्टार्टिंग पोस्ट कर्मचारियों के लिए किया गया था। Single Bima Policy के साथ ही, Postal Life Insurance की ग्रुप बीमा योजना भी है जो कि पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों के लिए है।
पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस कितने प्रकार के होते हैं ?
पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस 6 तरह के होते हैं :-
1.0 होल लाइफ एश्योरेंस (सुरक्षा) (Security)
इस योजना में, बीमाधारक मूल्य और बोनस की रकम बीमित व्यक्ति के 80 वर्ष के होने पर या उसकी मौत पर परिवार के सदस्य को या कानूनी प्रतिनिधि को प्राप्त होता है। इस इंश्योरेंस के लिए आयु कम से कम 19 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 55 वर्ष होना चाहिए। इंश्योरेंस मूल्य कम से कम 20 हजार रुपए और ज्यादा से ज्यादा 50 लाख रूपए हो सकता है। चार वर्ष के पश्चात आप चाहें तो पॉलिसी को सरेंडर कर सकते हैं।
होल लाइफ एश्योरेंस पॉलिसी को एंडोवमेंट एश्योरेंस पॉलिसी (Endowment Assurance Policy) में भी बदल सकते है इसमें आपकी उम्र की अवधि सीमा 59 वर्ष की आयु की है। इसके साथ ही आपको बदली हुयी तय तारीख प्रीमियम पेमेंट की समाप्ति की तारीख या मैच्योरिटी की तारीख के एक साल के अंदर नहीं होनी चाहिए।
2.0 संतोष ( एंडॉवमेंट बीमा )
इस योजना की बात करें तो इसमें बीमधारक रकम का तय अनुपात प्राप्त होता है और परिपक्वता से पहले ही 35, 40, 45, 50, 55, 58 और 60 वर्ष पर अर्जित बोनस प्राप्त होता है। बीमित व्यक्ति की मौत होने पर, उनके परिजन या कानूनी प्रतिनिधि को अर्जित बोनस के अलावा बीमाधारक राशि प्राप्त होती है। जानकारी के मुताबिक, इस बीमा को लेने के लिए भी व्यक्ति की आयु 19 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक होनी चाहिए। इसके अलावा बीमा रकम तकरीबन 20,000 हजार से लेकर 50 लाख तक हो सकता है। इसके अतिरिक्त बीमाधारक 4 वर्ष के बाद ऋण की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ हीं बीमा के 3 वर्ष पूरे हो जाने के बाद पॉलिसी को सरेंडर भी किया जा सकता है।
3.0 बाल जीवन बीमा (Child Insurance Policy)
इस योजना की चर्चा करें तो यह योजना बीमित व्यक्ति के बच्चों ( ज्यादातर दो ) को लाइफ कवर प्रदान करता है। ज्यादातर सम एश्योर्ड तीन लाख रूपए या बीमित व्यक्ति के सम एश्योर्ड के बराबर, जो भी कम होगा वही होता है। बीमित व्यक्ति की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। विशेष गौर करने वाली बात यह है कि बाल जीवन बीमा में बीमित व्यक्ति की मौत के पश्चात कोई प्रीमियम जमा नहीं करवाया जाता है। जानकारी के अनुसार, टर्न पूर्ण होने पर पूरी बीमित मूल्य और अर्जित बोनस प्राप्त होता है।
4 . सुविधा ( चेंजेज के ऑप्शन के साथ पूरी लाइफ इंश्योरेंस )
इसकी बात करें तो यह भी एक संपूर्ण जीवन बीमा है जिसे पांच वर्ष पश्चात एंडॉवमेंट बीमा पॉलिसी में चेंज किया जाता है। बीमाधारक राशि और अर्जित बोनस का एक तय अनुपात प्रदान किया जाता है। मौत होने पर उनके परिवार के सदस्य, नॉमिनी या कानूनी प्रतिनिधि को अर्जित बोनस के अलावा बीमाधारक राशि प्राप्त होती है। इंश्योरेंस के लिए आयु कम से कम 19 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 55 वर्ष होना आवश्यक होता है। बीमित राशि कम से कम 20 हजार रुपए और ज्यादा से ज्यादा 50 लाख रुपए हो सकता है। 4 वर्ष के पश्चात ऋण की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं और आप चाहे तो तीन वर्ष पश्चात पॉलिसी सरेंडर कर सकते हैं।
5 . युगल सिक्योरिटी ( ज्वाइंट जीवन बीमा )
इस स्कीम की चर्चा करें तो यह एक ज्वाइंट जीवन एंडोमेंट बीमा है जिसमें एक पार्टनर PLI पॉलिसी लेने के योग्य होते हैं। इसके साथ ही दोनो लाइफ पार्टनर को इंश्योरेंस रकम की लिमिट तक का जीवन कवर प्राप्त होता और अर्जित बोनस प्राप्त होता है। इसमें दोनों लाइफ पार्टनर्स की आयु कम से कम 21 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 45 वर्ष होना चाहिए।
जानकारी के अनुसार, इसमें कम से कम सम एश्योर्ड 20 हजार रुपए है, जब कि ज्यादा से ज्यादा 20 लाख रुपए है। बड़े पॉलिसी धारक की आयु 45 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए और वे दोनों 21 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए। तीन वर्ष के पश्चात आप चाहे तो ऋण की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। मृत्यु लाभ दोनो में से एक जीवित साथी को या मुख्य बीमित व्यक्ति को प्राप्त होता है।
6 . सुमंगल ( अनुमानित एंडोमेंट बीमा )
मनी बैंक पॉलिसी ज्यादा से ज्यादा 50 लाख रुपए के सम एश्योर्ड के साथ आता है और यह उन व्यक्तियों के लिए सही है जो वक्त वक्त पर रिटर्न चाहते हैं। सरवाइवल लाभ बीमित व्यक्ति को वक्त वक्त पर प्राप्त होता है। ये फायदे बीमित व्यक्ति के मृत्यु पर नहीं प्राप्त होती है, परंतु बीमित मूल्य और अर्जित बोनस उनके परिवार के सदस्य, नॉमिनी या कानूनी प्रतिनिधि को प्राप्त होता है।
जानकारी के मुताबिक, इस पॉलिसी की सीमा 15 और 20 वर्ष है। इसे स्टार्ट करने हेतु आपकी उम्र कम से कम 19 वर्ष होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा उम्र 20 वर्ष की पॉलिसी के लिए 40 वर्ष और 15 वर्ष की पॉलिसी के लिए 45 वर्ष होना आवश्यक होता है। सरवाइवल प्रॉफिट 15 वर्ष की पॉलिसी में प्रति 6 वर्ष, 9 वर्ष और 12 वर्ष में 20 प्रतिशत प्राप्त होता है। दूसरी ओर 20 वर्ष की पॉलिसी में प्रति 8 वर्ष, 12 वर्ष और 16 वर्ष में 20 प्रतिशत और मेच्योर होने पर 40 प्रतिशत और अर्जित बोनस प्राप्त होता है।
Postal Life insurance का लाभ कौन – कौन ले सकता है ?
केंद्रीय कर्मचारी, डिफेंस कर्मी, पैरा मिलिट्री फोर्स के कर्मचारी, लोकल कर्मचारी, भारतीय रिजर्व बैंक के कर्मचारी, सरकारी शिक्षा विभाग के कर्मचारी, डॉक्टर, इंजीनियर, वित्तीय संस्था के कर्मचारी, डाक विभाग के कर्मचारी इत्यादि जैसे सेक्टर के कर्मचारी पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस का लाभ उठा सकते हैं।लेकिन पहले ये बीमा सरकारी और सेमी-गवर्मेंट कर्मचारियों के लिए बनाया गया था, जिसमें कुछ राष्ट्रिय बैंक ,वित्तीय संस्थान आदि शामिल थे।
सुविधाएं :-
- नॉमिनी को आप पॉलिसी के दौरान बदल सकते हो
- पॉलिसी लेप्स होने पर रिवाइव की सुविधा उपलब्ध है
- टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत इनकम टैक्स में रिहायत।
- पॉलिसी ट्रांसफर की सुविधा मतलब आप देश के किसी भी सर्किल में अपनी पॉलिसी को ट्रांसफर कर सकते हो।
- प्रीमियम का भुगतान आप महीने के अनुसार ,छमाही या सालाना भी कर सकते हो
- ओरिजनल पॉलिसी बॉन्ड गम होने या किसी तरह से ख़राब होने पर उसका duplicate आपको मिल सकता है।
Online Postal Insurance:-
जैसे जैसे सब ऑनलाइन हो रहा है वैसे ही पोस्टल लाइफ इन्शुरन्स भी अपडेट हो चुका है इस बीमा को आप ऑनलाइन नीचे दिए गए लिंक से भी खुद ले सकते है साथ ही प्रीमियम का भुगतान भी कर सकते है और आप एक से ज्यादा पॉलिसी भी ले सकते है।
Link- https://pli.indiapost.gov.in
Related Post:-
What is Lic Term Plan and Maturity Benefits
Online Bike Insurance In India 2021