Thursday , November 21 2024

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022:Online Form

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है?

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का परिपालन हमारे देश की भारतीय कृषि बीमा कंपनी द्वारा किया जाता है। इस प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अनुसार अगर किसी भी किसान की फसल का नुकसान प्राकृतिक आपदा के कारण हुआ है, तो उस किसान की फसल के नुकसान की सारी भरपाई भारतीय कृषि बीमा कंपनी के द्वारा ही की जायेगी।

प्राकृतिक आपदा जैसे की ओले गिरना, सूखा पड़ना आदि। अगर इस प्रकार की किसी आपदा के कारण किसान की फसल का नुकसान होता है, तो इस नुकसान की सारी भरपाई भारतीय कृषि बीमा कंपनी करेगी। अगर इनके इलावा किसी और कारण की वजह से किसान की फसल का नुकसान होता है, तो भारतीय कृषि बीमा कंपनी इस नुकसान की भरपाई नहीं करेगी।

इसकी पूरी जिमेदारी किसान की होगी। इस प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को प्राप्त करने के रवि फसल का 1.5% और खरीफ फसलों का 2% भुगतान भारतीय कृषि बीमा कंपनी को करना होगा, जिसके बाद ही किसान इस प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को प्राप्त कर सकते हैं। आप इस योजना का लाभ ऑनलाइन और ओफ्फिलिने दोनों तरह से उठा सकते है।


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022 के लिए कितने तक का बजट निर्धारित किया गया है?

प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों को कई सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। इस लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का निर्माण किया है, जिसका पूरा परिपालन भारतीय कृषि बीमा कंपनी द्वारा किया जा रहा है, भारतीय कृषि बीमा कंपनी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 8800 करोड़ रुपए का बजट तय किया है। ता जो किसी भी किसान को प्राकृतिक आपदा के कारण किसी भी मुश्किल का सामना ना करना पड़े।


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022 को शुरू करने के लिए सरकार के क्या उद्देश्य है?

Fasal Bima Yojana (PMFBY) 2022 को शुरू करने के लिए सरकार के मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित अनुसार है जैसे कि:-

1). किसानों को प्राकतिक आपदा से होने वाली चिंता से मुक्ति दिलाना ही इस प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022 का खास उद्देश्य है, क्योकि देखा जाता है कि सबसे ज्यादा किसान फसलों की चिंता की वजह से आत्महत्या करते हैं।

2). किसानों के दिलो में खाती के प्रति रूचि बनाये रखना, किसानों को।लगातार खेती करने के लिए बढ़ावा देना।

3). किसानों को एक निर्धारित आमदनी उपलब्ध करवाना, इस प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य है।

4). प्राकृतिक आपदा जैसे सूखा पड़ना, ओले गिरना आदि से होने वाले फसलों के नुकसान की पूरी भरपाई करना, और लगातार होने वाले नुकसान से छुटकारा दिलाना।

5). भारत को कृषि के क्षेत्र में विकसित और प्रगतिशील बनाना।


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

1). शरुवात के पहले तीन सालों में किसानों द्वारा 13000 करोड़ रुपये का प्रीमियम जमा किया गया था, इस 13000 करोड़ रुपये के प्रीमियम के बदले में किसानों को 60000 करोड़ रुपये तक का इंश्योरंस क्लेम पदिया गया है।

2). प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को 27 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों में संचालित किया गया है।

3). प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सफलतापूर्वक परिपालन के लिए एज सेंट्रल एडवाइजरी कमेटी का भी गठन किया गया है।

4). प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को बंनने का मुख्य उद्देश्य भारत के सारे किसानों को बिना किसी प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान की चिंता किये बिना खेती करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

5). इस प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के शुरू होने के बाद से लाखों किसानों को इस प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की वजह से बहुत ही ज्यादा लाभ हुआ है।

6). केंद्र सरकार द्वारा इस प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़े सभी हितग्राही के साथ संवाद करके, समय समय पर इस योजना की समीक्षा की जाती है।


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022  की क्या विशेषताएं है?

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022 की मुख्य विशेषताएं निम्नलिखत अनुसार है, जैसे की:-

1). इस प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022 की पहली मुख्य विशेषता यह है कि गैर ऋणी और ऋणी दोनों तरह के किसानों को सामान्य बीमा राशि का भुगतान करना होगा।

2). अब के समय में बीमा राशि में बहुत ही ज्यादा कमी आ गई है, क्योंकि सरकार द्वारा प्रीमियम पर कैंपिंग के प्रावधान को हटा दिया गया है।

3). इस प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022 के अनुसार इस योजना के माध्यम से तय की गई निर्धारित राशि अब सीधा किसानों के बैंक खातों में ही डाल दी जायेगी।

4). इस प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022 के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा सारे किसानों के बीच में इस योजना के बारे में जागरूकता को फैलाने का उत्तम प्रयास किया जा रहा है।

5). इस प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022 के माध्यम से किसानों की आमदन में स्थिरता आयी है।

6). फसलों के नुकसान का आकलन करने के लिए ड्रोन, रिमोट सेंसिंग तकनीक और स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया जायेगा।


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022  के क्या लाभ है?

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022 किसानों के लिए बहुत जी ज्यादा लाभदायक है। इस प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022 की मदद से किसान बिना किसी चिंता के खेती कर सकते हैं, और अपने भविष्य को सुंदर और सरल बना सकते हैं। इस प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022 के कुछ महत्वपूर्ण लाभ निम्नलिखत अनुसार है जैसे की:-

1). अगर किसान इस प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022 की पालिसी के अनुसार अपनी रवि की फसल का 1.5% और अपनी खरीफ की फसल 2% का भुगतान करते हैं तो प्राकृतिक आपदा आने पर होने वाले नुकसान पर किसानों को केंद्र सरकार द्वारा मुआवजा दिया जायेगा।

2). प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022 के अनुसार प्राकतिक आपदा के कारण फसल नष्ट होने के बाद किसानों को केंद्र सरकार द्वारा कई सारी सहयोग दिए जाएंगे जिस से किसान प्राकर्तिक आपदा से होने वाले नुकसान से आसानी से बाहर निकल सके।

3). केंद्र सरकार ने प्रमुख फसलों के अधिसूचित बीमा इकाई को बहुत ही ज्यादा कम कर दिया है।


महत्वपूर्ण सुचना :- अगर किसी भी किसान की फसल किसी मानव द्वारा या फिर किसी जानवर द्वारा नष्ट होती है तो उस किसान को इस प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना द्वारा कोई भी मुआवजा या लाभ नहीं दिया जायेगा, किसान को फसल के नुकसान का मुआवजा तभी मिल सकता है। जब उसकी फसल का नुकसान किसी प्राकृतिक आपदा के कारण हुआ हो।


आप इस योजना का लाभ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से उठा सकते है

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन फॉर्म 2022(Online Registration)

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022 की पात्रता व आवश्यक दस्तावेज:-

Eligibility Criteria

  • भारत वर्ष के सभी किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए योग्य है
  • इस योजना के अंतर्गत किशन अपनी और उधार पर ली गयी खेती का भी बीमा करा सकता है।
  • जो किशन पहले से ही इसका लाभ ले रहे है वो इस योजना के योग्य नहीं होंगे।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन फॉर्म २०२२ के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

  • आधार कार्ड
  • किसान द्वारा फसल की वुआई की तारीख
  • किसान का आई डी कार्ड
  • आवेदक का फोटो
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता
  • किसान का एड्रेस प्रूफ
  • खेत का खाता नंबर /खसरा नंबर के पेपर
  • किराये की खेती के लिए मालिक के इकरार नामे की फोटो कॉपी

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

ऑनलाइन फसल बीमा का आवेदन करने के लिए आपको दिए गए लिंक पर जाना होगा

  • ऑफिसियल वेबसाइट-link
  • लिंक से आप ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाओगे
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • यहाँ पर आपको फार्मर कार्नर पर क्लिक करना होगा और इस तरह का पेज आएगा
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • अगर आपने रजिस्ट्रशन नहीं किया है तो आप guest farmer पर क्लिक करे ये नए किसान के रजिस्ट्रशन के लिए है और अगर आपने पहले से ही रजिस्ट्रेशन किया है तो डायरेक्ट लॉगिन पर जा सकते है।
  • फॉर्म में दिए गए विकल्प में जानकारी सही से भरने के बाद आपको फसल बीमा योजना की लिए फॉर्म को भरकर सबमिट करना होगा।
  • Application status चेक करने के लिए आपको एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करना होगा फिर आधार कार्ड और अन्य जानकारी भरने होगी।

Some important links:-

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत आने वाली बीमा कंपनियों के टोल फ्री नंबर

  • एग्रिकल्चर इन्शुरेंस कंपनी                1800 116 515
  • बजाज आलियंज इन्शुरेंस कंपनी      1800 209 5959
  • भारती एक्सा जनरल इन्शुरेंस कंपनी               1800 103 7712
  • चोलामंडलम MS जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड      1800 200 5544
  • फ्युचर जनराली इंडिया इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड         1800 266 4141
  • एचडीएफ़सी एर्गों जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड     1800 266 0700
  • आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड  1800 266 9725
  • इफको टोकियो जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड         1800 103 5490
  • नेशनल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड     1800 200 7710
  • न्यू इंडिया एशुरेंस कंपनी   1800 209 1415
  • ओरिएंटल इन्शुरेंस              1800 118 485
  • रिलायंस जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड      1800 102 4088 / 1800 300 24088
  • रॉयल सुंदरम जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड             1800 568 9999
  • एसबीआई जनरल इन्शुरेंस                1800 123 2310
  • श्रीराम जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड         1800 3000 0000 / 1800 103 3009
  • टाटा एआईजी जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड           1800 209 3536
  • यूनाइटेड इंडिया इन्शुरेंस कंपनी      1800 4253 3333
  • यूनिवर्सल जनरल इन्शुरेंस कंपनी     1800 200 5142

Check Also

Eassy International Day of Yoga in Hindi 2023

Eassy International Day of Yoga in Hindi 2023

अंतराष्ट्रीय योग दिवस 2023 ( International Yoga Day 2023 )– आज  कल  की भागदौड़ वाली …

Leave a Reply