Wednesday , October 30 2024

Upcoming Electric Cars In India Check Price and Specification

Electric Car In India Price and Specification:-

वर्तमान समय में भारत सरकार इलेक्ट्रिक गाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने पर जोड़ दे रही है। अगर गौर किया जाए तो पिछले बजट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए कई सारी घोषणाएं की गई थी। हालांकि, बहुत सारी ऐसी कंपनी है जो सरकार के बढ़ाए कदम से प्रेरित होकर इलेक्ट्रिक गाडियां लॉन्च कर रही है। अभी कुछ साल पहले ही (9 जून 2020) Hyundai कंपनी ने अपनी प्रथम इलेक्ट्रिक कार कोना को लॉन्च किया था।आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से भारत में लॉन्च होने वाले इलेक्ट्रिक गाड़ियों से संबंधित जानकारी प्रदान करने वाले हैं। आपको इस लेख में Upcoming Electric Cars In India ? से संबंधित एक सूची बताने वाले हैं। तो आप इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Nisaan Leaf :- 

निसान लीफ की बात करे तो यह विश्व की सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में से एक माना जाता है। इंडिया में Nissan Leaf 40 kWh बैटरी पैक के साथ पेश की जाती है, जो यदि एक बार पूर्ण चार्ज हो जाने पर 241 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। जानकारी के अनुसार, इसका electronic motor 150 hp का power और 320 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। इंडिया में यह इलेक्ट्रॉनिक वाहन इस वर्ष के लास्ट तक लॉन्च किया जाने वाला है। यदि हम प्राइज की बात करें तो इस इलेक्ट्रॉनिक वाहन की रेट कम से कम 40 लाख रुपए के लगभग हो सकता है।

MG eZS :- 

Hector SUV के साथ इंडियन मार्केट में प्रवेश करने वाली MG motor electronic SUV eZS पेश करने वाली है। जानकारी के अनुसार, company इस कार को दिसंबर में पेश करने वाली है। 45 KWh बैटरी pack से लैस इस electronic SUV में 148hp Power वाला electronic motor होता है। यदि इसकी प्राइज की बात करें तो इसकी प्राइज कम से कम 25 लाख रूपए के लगभग हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, स्टार्टिंग में यह भारत के कुछ ही शहरों में पेश किया जाएगा ।

Upcoming Electric Cars In India price nad specification
Upcoming Electric Car In India Check Price and Specification

Ford Aspire EV :- 

Aspire electric को Mahindra और Ford की हिस्सेदारी में निर्माण किया जाएगा। इसमें 25 kWh बैटरी पैक के साथ ही साथ 82hp का electric motor भी होता है। यदि यह पूर्ण चार्ज हो जाए तो इस Aspire electric को 150 kilometer चलाया जा सकता है। हालांकि, इस electric वाहन को Mahindra और Ford दोनों ही बिक्री करेगें, परंतु दोनों के वेट अलग अलग होगा। देखा जाए तो दोनों मॉडल्स के बीच बहुत अधिक अंतर नहीं है। Aspire electric को वर्ष 2020 में पेश किया जाएगा।

Maruti Suzuki Wagon R EV :- 

हमारी रिसर्च के अनुसार, Maruti वैगनआर electric type की testing विश्व भर में किया जा रहा है। यह electronic car पूर्ण चार्ज होने पर तकरीबन 200 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। कीमत की बात करें तो यह काफी आक्रमक रखे जाने की आशा है। जानकारी के अनुसार, वैगनआर electronic अगले वर्ष पेश किया जा सकता है।

महिद्रा eKUV100 :- 

पूरे देश में Mahindra की इस electric Car का काफी टाइम से प्रतीक्षा किया जा रहा है। महिद्रा eKUV100 की electric version की यह car वर्ष 2020 के स्टार्टिंग में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 40 kw का motor और 15.9kwh का बैटरी पैक होता है। Electric KUV100 यदि एक बार पूर्ण चार्ज होने पर 120 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

Jaguar I- Pace :- 

Jaguar की यह बेहतरीन electric car अगले वर्ष इंडियन मार्केट में उतारी जाएगी। इस electric car में 90 kwh का बैटरी पैक होता है। इस कार को पूर्ण चार्ज होने पर 480 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। मोटर की बात करें तो इस Jaguar I-Pace कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर होते हैं । इसका कम्बाइंड output 400hp Power और 696 Nm टॉर्क होता है। ध्यान देने वाली बात यह है इस इलेक्ट्रिक कार को World car, world car design और world green car 2019 जैसे बेहतरीन अवॉर्ड प्राप्त हो चुके हैं।

टाटा अल्ट्रॉज EV :- 

Tata motors की पेश होने वाली Premium हैचपैच अल्ट्रोज पर निर्भर इस electric car को इस वर्ष हुए Geneva motor show में लाया गया था। यह बेहतरीन कार 250 से 300 किलोमीटर की रेंज के साथ आपको मिलती है। स्पीड charging के साथ यह एक घंटे में 80 प्रतिशत charge हो सकता है। इसे आने वाले वर्ष के लास्ट में पेश किया जाएगा। इस कार की प्राइज की बात करें तो इसका दाम कम से कम 10 लाख रूपए के लगभग हो सकता है।

ऑडी इ-ट्रॉन :- 

जानकारी के अनुसार, इस Audi e-tron car में दो motor बनाए गए हैं, जिनका combined Power output 408 hp होता है। इस electric car में 95 kwh बैटरी पैक होता है। जब ये कार पूरी तरह से चार्ज हो जाता है तो आप इस कार से 400 किलोमीटर की दूरी आराम से निश्चित कर सकते हैं। भारत में इस कार को नवंबर में लॉन्च करने का प्लान बनाया गया है। यही हम कीमत की बात करें तो इसकी कीमत कम से कम 1.5 करोड़ रुपए रखी गई है।

Must Read :-

निष्कर्ष (Conclusion) 

उम्मीद करता हूं की आपको Upcoming Electric Car In India ? Electric Car Price In India ? इत्यादि से संबंधित पूरी जानकारी समझ आ गई होगी। यदि आपको Electric Car से संबंधित कुछ जानकारी समझ नहीं आई होगी तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपने डाउट पूछ सकते हैं।

 

Check Also

What are the main features of electric vehicles Hindi ? आपको किन features की जानकारी होनी चाहिए

What are the main features of electric vehicles Hindi ? आपको किन features की जानकारी होनी चाहिए

अगर आप कोई भी इलेक्ट्रिकल वाहन खरीदना चाहते है या प्लान कर रहे है तो …

Leave a Reply