Wednesday , October 30 2024

What is Lic Term Plan and Maturity Benefits

What is Lic Term Plan(एलआईसी टर्म इन्शुरन्स प्लान)

टर्म इन्शुरन्स प्लान क्या होता है ?

टर्म इंश्योरेंस प्लान अपने जीवन वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने का एक सरल रूप है। आज कल के समय में जहा एक बीमारी एक आपदा  रूप ले लेती है या कोई सड़क या विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है, तो आर्थिक स्थिति पर असर होता है । टर्म इंश्योरेंस प्लान  किसी के परिवार को सबसे किफायती दरों पर वित्तीय रूप से सुरक्षा प्रदान करता है।

टर्म इंश्योरेंस प्लान कई तरह के होते है और आपके अनुसार ही आप अपेक्षाकृत कम प्रीमियम दर पर अपने लिए या अपने परिवार के लिए एक बड़ा जीवन कवर (यानी बीमित राशि) प्राप्त कर सकते हैं। टर्म इंश्योरेंस प्लान एक तरह की पॉलिसी होती है जिसमे एक अवधि तक प्रीमियम दर दिया जाता है और यदि उसकी अवधि के दौरान बीमित किये हुए व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो इस तरह के मामले में नामित किये गए व्यक्ति को लाभ राशि का भुगतान किया जाता है।

टर्म इन्शुरन्स प्लान आपकी क्या मदद करता है ?

अपने परिवार को आर्थिक सुरक्षा देने प्रदान करने का यह एक सरल और आसान तरीका है।   इसके द्वार आपके परिवार को सही और सबसे किफायती दरों के आधार पर उन्हें  वित्तीय सुरक्षा मिलती है । टर्म इंश्योरेंस प्लान के अंतर्गत आपको आपके अनुसार ही और  अपेक्षाकृत कम प्रीमियम दर पर अपने अपरिवार के लिए बड़ी राशि का लाइफ कवर (यानी सम एश्योर्ड) मिल सकता है । यहाँ तक कि यदि टर्म प्लान की पालिसी  अवधि के दौरान यदि बीमा करा चुके व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके द्वारा नामित किये गए व्यक्ति  को लाभ राशि का भुगतान किया जाता है।  टर्म इंश्योरेंस प्लान की दरे सबसे किफायती और आपके अनुसार तय की जाती है जिससे आपको  प्रीमियम की दर  देने में कोई कठिनाई न हो।

जीवन बीमा पॉलिसी और टर्म इंश्योरेंस प्लान में अन्तर

जीवन बीमा पॉलिसी की तय सीमा उसकी परिपक्वता पर निर्भर करती है।  जीवन बीमा पॉलिसी तभी भुगतान करती है  जब पॉलिसी के धारक की मृत्यु तब हो जब उसकी पॉलिसी की परिपक्वता पूर्ण हो जाती है । वही टर्म इंश्योरेंस प्लान के अंतर्गत एक निश्चित अवधि के भीतर यदि किसी पॉलिसी धारक की अकाल मृत्यु  हो जाती है तो उसको लाभ का पूर्ण कवरेज प्रदान किया जाता है ।

जबकि पारंपरिक तरीके से किया जाने वाली जीवन बीमा योजनाओं में एक सुरक्षा और एक निवेश घटक होते हैं लेकिन टर्म प्लान की बीमा योजनाएँ शुद्ध और सुरक्षा की योजनाएँ होती हैं और सुरक्षा के दृष्टि से इसमें निवेश करना बेहतर परिणाम  होता है ।  ये भी कह सकते है कि पारंपरिक बीमा की योजनाओं की तुलना में, टर्म प्लान में कही अधिक किफायती और सस्ती दरों पर बड़ी बीमा राशि प्राप्त  करने का लाभमिल जाता है।

टर्म इंश्योरेंस प्लान को लेने की आवश्यकता

  • अगर आज के अनिश्चित समय को देखा जाए तो आने वाले समय का अनुमान लगाना शायद कठिन हो। इस लिए यह सुनिश्चित करना जयादा महत्वपूर्ण है कि जो भी लोग आपके आश्रित है वो सभी आर्थिक रूप से सुरक्षित रहे, भले  आप उनके आसपास न हों।
  • अपने परिवार और आश्रितों को एक आर्थिक कवच प्रदान करना के लिए ही  टर्म पॉलिसी खरीदना आज के लिए एक सरल और किफ़ायती तरीका है। टर्म इंश्योरेंस प्लान को लेकर आप अपेक्षाकृत कम प्रीमियम दर पर अपने लिए और परिवार के लिए एक बड़ी राशि का जीवन कवर प्राप्त कर सकते हैं।
  • आप केवल मात्र 490 प्रति माह से शुरू होकर 1 करोड़ का जीवन बीमा प्राप्त कर सकते हैं, ये राशि  आपके परिवार के साथ कही  बाहर जाने के लिए ज्यादातर भुगतान किये  जाने वाली लागत के आधे से भी कम हैऔर आपके लिए काफी सही और किफायती है । इसके अंतर्गत यदि पॉलिसी करने की अवधि के दौरान ही बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाए तो इस मामले में नामित व्यक्ति को लाभ राशि का भुगतान किया जाएगा।
What is Lic Term Plan and Maturity Benefits-important plan list

टर्म इंश्योरेंस प्लान की मुख्य विशेषताएं

  • घटनाओं के खिलाफ जीवन को सुरक्षा देना

यदि आप  परिवार के अकेले कमाने वाले हैं, तो आपके लिए टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी सही है और आपकी अनुपस्थिति में  टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के  द्वारा आप अपने प्रियजनों को किसी भी तरह के वित्तीय झटके से बचाने में बहुत मदद कर सकते हैं। टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी ही आपको अपने परिवार के लिए चिंता मुक्त  भविष्य और वित्तीय सहायता का समर्थन करने में सक्षम बनाती है। आप टर्म इन्शुरन्स प्लान्स के लिए छोटे प्रीमियम के साथ अपने परिजनो के लिए  आसानी से एक महत्वपूर्ण लाइफ कवर ले सकते हैं।

  • गंभीर बीमारियों के लिए वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है

लगभग 20 और 30 के दशक मेंकिसी भी गंभीर  इलाज के लिए ककिसी भी प्रकार की कोई वित्तीय सहायता मिलान बिलकुल असंभव था  आप कभी भी कैंसर या गुर्दे की विफलता जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित होने पर उस समय आपका स्वास्थ्य खराब होता था और बल्कि बीमारी  हेतु  आवश्यक उपचार प्राप्त करने के लिए आप अपनी मेहनत की कमाई को लगा देते थे और लगभग तंगहाली का जीवन जीने पर मजबूर हो जाते थे । आज के लसमय ये समस्या अब नहीं है टर्म इंश्योरेंस प्लान में गम्भीर बीमारी के लिए और उसके उपचार से संबंधित वित्तीय सहायता प्राप्त होती है।   टर्म इंश्योरेंस प्लान में आप को डेथ बेनिफिट भी मिलता है, और आप किसी  भी तरह की क्रिटिकल इलनेस राइडर के साथ इनका कवरेज बढ़ा सकते हैं।

  • असमय मृत्यु और दुर्घटनाओं के लिए कवर प्रदान करता है

आज के समय को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि दुर्घटनाएं कभी भी और कहीं भी हो सकती हैं।  आपको अपनी दुर्घटनाओं के समय पर खर्च किए गए चिकित्सा के लिए खर्चों पर  एक महत्वपूर्ण राशि की आवश्यकता होती है और  टर्म इंश्योरेंस प्लान  इसमें मदद करते है। ठीक उसी तरह टर्म इंश्योरेंस प्लान आपको आकस्मिक मृत्यु या विकलांगता के आधार पर राइडर के साथ ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए सहायता प्रदान करते है।

  • बीमा के लिए राइडर्स की सुविधा मिलती है

आप अपने टर्म इंश्योरेंस प्लान में राइडर्स को भी जोड़ सकते है और ऐसा करने पर अतिरिक्त और सही लाभ भुगतान राशि प्राप्त होती है । राइडर्स के द्वारा आप अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके आप अपनी पॉलिसी के लाभों को बढ़ाने में बहुत मदद होती है । टर्म इंश्योरेंस के लिए राइडर्स वैकल्पिक रूप है   और आप अपनी सुविधा के अनुसार ही इन्हें आसानी से चुन सकते हैं। टर्म  इंश्योरेंस प्लान के साथ, आप  एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसमेंबरमेंट राइडर का विकल्प अपने लिए और अपनों के लिए चुन सकते हैं

  • भुगतान राशि के लिए कई विकल्प

यदि आपको ऐसा लगता है कि आपके परिवार के लिए गए टर्म इंश्योरेंस प्लान का उपयोग करना आपके परिवार के सदस्यों को नहीं आता है और परिवार के सदस्यों को बड़ी मात्रा में भुगतान होने वाले धन को संभालने की आवश्यक जानकारी नहीं है और ना ही उन्हें आपकी टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत प्राप्त एकमुश्त राशि का उपयोग करना उनके  लिए थोड़ा कठिनाई और चुनौती से भरा  हो सकता है आप LIC लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान के साथ उपलब्ध कई भुगतान के विकल्पों में से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं।

टर्म इंश्योरेंस प्लान की आवश्यकता

यदि आज की बात की जाए तो हमे जब भी आप कमाई करना शुरू करते हैं, आपको एक टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी की आवश्यकता होती है । यदि आप अपने  परिवार में आर्थिक रूप से आश्रित सदस्य हैं तो आपको टर्म इंश्योरेंस प्लान आवश्यक हैं।  आपकी उम्र कुछ भी हो 18 साल हो या 65 साल, LIC लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान के टर्म प्लान आपको कवर प्रदान करते है। आपको कर में राहत प्रदान करते है।

LIC लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान का चयन  करने की प्रक्रिया

  • ब्रांड: हमेशा लाइफ से सम्बंधित लाइफ टर्म प्लान लेने के लिए एक प्रसिद्ध ब्रांड को चन्ना बहुत ही जरुरी है जो कि आर्थिक रूप से मजबूत हो और जो आपके पास  लंबे समय से आपके आस पास रहा हो । LIC लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान  देश की एक सबसे पुरानी और भरोसेमंद  बीमा  क्षेत्र की एक जीवन बीमा कंपनी है।
  • दावा निपटान में: जो बिमा कंपनी लगातार उच्च दावा निपटान के अनुपात में सही रही हो और एक आसान और परेशानी से मुक्त होकर अपना दावा निपटान प्रस्तुत करने वाली बीमा कंपनी का चयन करें। LIC लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान की टर्म पॉलिसी के साथ, आप 1 दिन के भीतर भी अपने दावे का निपटारा कर सकते हैं। वैसे LIC   भारत में टर्म  प्लान  का दावा निपटान  के अनुपात 8% है और कंपनी अपने सभी दावों  का निपटान जल्द से जल्द करती  है
  • अतिरिक्त लाभ: किसी तरह की गंभीर बीमारी के लिए बिमा कंपनी कवरेज और आकस्मिक मृत्यु के लिए भी कवरेज जैसे अतिरिक्त लाभों की तलाश करें। LIC टर्म  प्लान की टर्म पॉलिसी कई  गंभीर बीमारियों के लिए लगभग 1 करोड़ और आकस्मिक मृत्यु कवरेज के लिए लगभग 2 करोड़ तक स्वास्थ्य कवरेज प्राप्त करने का विकल्प प्रदान करती है।

Must Read :-

How To Select Best Term Insurance in India

LIC टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन खरीदने के फायदे

टर्म पॉलिसी खरीदने के कई फायदे हैं:

  • आसानी और सुविधा – आप अपने लिए टर्म प्लान को आसानी से खरीद सकते है और कुछ ही मिनटों में आप ऑनलाइन के माध्यम से कभी भी और  कहीं भी टर्म का भुगतान कर सकते है । एल आई सी की टर्म प्लान की योजनाओं कोआप अब  मोबाइल इंटरनेट के माध्यम से भी एक्सेस किया जा सकता है।
  • बेहतर रूप से नियंत्रण रहना  – आप आज के समय में किसी और पर निर्भर है रह सकते है तो ऑनलाइन के माध्यम से  किसी टर्म पॉलिसी को ऑनलाइन खरीदने के लिए आप अपने अनुसार  ही टर्म प्लान ले सकते है और भुगतान भी कर सकते  है।  किसी और पर निर्भर होने के बजाय इस तरह आप अपनी सटीक आवश्यकताओं के अनुसार आपने प्लान को अनुकूलित कर सकते हैं।
  • पूर्ण पारदर्शिता का होना इस  ऑनलाइन जमा करने से  इसमें कोई मध्यस्थ शामिल नहीं होता है और आप सीधे बीमा कंपनी से जुड़े रहते है या प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी प्रक्रिया है और आपको  बाद में किसी भी तरह की अप्रिय आश्चर्य के लिए तैयार नहीं रहते है।
  • पूर्ण सुरक्षा की व्यवस्था – ऑनलाइन रूप से कमपनी से जुड़े आपकी व्यक्तिगत और स्वास्थ्य  सम्बंधित सभी जानकारी निजी और सुरक्षित रहती है।
  • ऑनलाइन छूट – जब भी आप एल आई सी की टर्म प्लान के अंतर्गत  टर्म पॉलिसी ऑनलाइन खरीदते हैं तो ऑनलाइन के द्वारा आपको कुछ छूट भी मिलती है।

एलआईसी  के कुछ बहुत महत्वपूर्ण प्लान्स जिनमे निवेश करना चाहिए

एलआईसी नीतियां                                  योजना प्रकार                                                      पॉलिसी अवधि

एलआईसी टेक टर्म प्लान                         टर्म एश्योरेंस प्लान                                              10-40 साल

एलआईसी जीवन उमंग                           संपूर्ण जीवन बीमा                                   100 वर्ष घटा (-) प्रवेश के समय आयु

एलआईसी जीवन अमर                            टर्म एश्योरेंस प्लान                                              10 साल-40साल

एलआईसी मनी बैक                                25 साल मनी बैक पॉलिसी                                    25 साल

अल आई सी जीवन आनंद                        अक्षय निधि                                                        18 से 50 साल

आप सही टर्म इंस्युरेंस प्लान का चुनाव कैसे करें

आज ऑनलाइन के माध्यम से आप अपने लिए और अपनों के लिए किसी भी तरह का तरह का टर्म प्लान ले सकते है।  अपने लिए टर्म प्लान का चुनाव करने के लिए आप ऑनलाइन शाखा पर जाकर अपने द्वार तय की गयी प्रीमियम की दरों  के अनुसार कर सकते है। अपनी आयु और कमाई के आधार पर आप अपने लिए कोई भी टर्म प्लान ले सकते है।  आप अपनी सेविंग के अनुसार और आयु के अनुसार भी टर्म प्लान को अनुकूलित कर सकते है।

इस लिए टर्म प्लान के लिए सबसे  पहले सभी बातो को ध्यान पूर्वक देखते हुए आपको जो भी प्लान अपने लिए सही लगता है उसके अनुसार अपनी सेविंग और प्रीमियमम की दरों को जाने और उसमे इन्वेस्ट करें।  राइडर और अन्य विकल्प को  देखते हुए ही अपने लिए एलआईसी  टर्म प्लान का चुनाव करे।  यदि आपको किसी भी तरह की  कोई भी परेशानी का  अनुभव हो रहा है या प्लान के चुनाव में कोई कठिनाई आ रही है और आप कस्टमर केयर की शाखा से भी सम्पर्क कर सकते है

Lic Premium Calculator-https://ebiz.licindia.in/

ऑनलाइन LIC टर्म इन्शुरन्स प्लान कैसे ले(How to Buy Online Lic Term Insurance Plan):-

यदि आप भी ऑनलाइन LIC टर्म इन्शुरन्स प्लान लेना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स का अनुशरण करना होगा
LIC अपने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन ई टर्म प्लान लेकर आयी है जिसमें आपको कंपनी की वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा और वहां पर ऑनलाइन टर्म इन्शुरन्स का चयन करना होगा यहाँ पर आप अपनी जरुरत के अनुसार कवर का अमाउंट चयन कर पाएंगे और बाकी की डिटेल भी भरने के बाद आप पेमेंट ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड ,डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है।

कुछ टर्म प्लान LIC ने ऑफलाइन भरने की सहूलियत दी है इसलिए आप अपने एजेंट या बैंक से भी ये प्लान ले सकते है।

चुकी ऑनलाइन एक सही और सुरक्षित व्यवस्था है इस लिए आपको ऑनलाइन ही माध्यम चुनना बेहतर हो सकता है।  यदि आप ऑफलाइन भी मोड चुनते है तो वो भी आपके लिए उपलब्ध  किया जाता है।  एलआईसी बीमा कंपनी अपने ग्राहकों को बेहतर और पारदर्शी वातारवण प्रदान करती है। आप अपने लिए ऑनलाइन  माध्यम को ही चुने क्युकि ये एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करती और  प्रीमियम की दरों के  भुगतान भुगतान के लिए भी  ऑनलाइन ही करे। अपने और अपनों  के लिए टर्म इन्शुरन्स प्लान का चुनाव कर सकते है।   हम आपको बेहतर सुविधाओं के साथ आपको बेहतर टर्म प्लान  चुनने में मदद करते है।  अपने कल और अपनों के कल को जल्द से जल्द सुरक्षित करे।

दस्तावेज क्या चाहिए

  • आयु प्रमाण पत्र के लिए आप – पासपोर्ट, आधार कार्ड, किराये का समझौता, आदि का उपयोग कर सकते है ।
  • पहचान प्रमाण के लिए आप – आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, लाइसेंस का उपयोग कर सकते है ।
  • आयु प्रमाण के लिए आधार कार्ड, मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र।
  • आय प्रमाणके लिए – वेतन पर्ची या आयकर रिटर्न।
  • नवीनतम चिकित्सा रिपोर्ट।

Also Read :-

Online Bike Insurance In India 2021

How to Invest Share Market In Hindi

Upcoming Electric Cars In India Check Price and Specification

Check Also

Best Liquid Mutual Funds in India

Best Liquid Mutual Funds in India 2023 Hindi

Best Liquid Mutual Funds in India 2023 Hindi-लिक्विड म्यूचुअल फंड एक प्रकार का म्यूचुअल फंड …

Leave a Reply